आंगनबाड़ी केंद्र में ताला, बाहर इंतजार करते रहे बच्चे

संवाद सहयोगी सिकंदरा: क्षेत्र के मलासा ब्लाक के पचलक गांव में खुला आंगनबाड़ी केंद्र जहां अक्स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 12:19 AM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्र में ताला, बाहर इंतजार करते रहे बच्चे
आंगनबाड़ी केंद्र में ताला, बाहर इंतजार करते रहे बच्चे

संवाद सहयोगी सिकंदरा: क्षेत्र के मलासा ब्लाक के पचलक गांव में खुला आंगनबाड़ी केंद्र जहां अक्सर बंद रहता है। वहीं सोमवार को भी यहां सबेरे 11 बजे तक केंद्र पर ताला बंद रहा। यहां आए बच्चे और तैनात दोनों सहायिकायें बाहर बैठी कर्मचारियों का इंतजार करती रहीं। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने सीडीपीओ को दिये जाने के साथ ही उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को भी दी।

भोगनीपुर तहसील के मलासा ब्लाक के पचलक गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में दो कर्मचारियों में उर्मिला पत्नी रमाकांत, निर्मला पत्नी हरिशचन्द्र तैनात हैं। जो केंद्र पर अक्सर नहीं आती हैं। जिससे केंद्र पर आएदिन ताला बंद रहता है। सोमवार को भी 11 बजे तक केंद्र पर ताला लटका रहा। सुबह से ही यहां आ गये बच्चे दोनों सहायिकाओं में मुन्नी देवी पत्नी रामबाबू बिट्टन देवी पत्नी राजकिशोर बाहर इंतजार में बैठी रहीं। बच्चों को बाहर बैठा देख ग्राम प्रधान नरेन्द्र कुमार के साथ ग्रामीणों ने केंद्र के बंद रहने की सूचना तत्काल विभागीय ब्लाक के अधिकारी सीडीपीओ बीरेंद्र कुमार को दिये जाने के साथ ही भोगनीपुर के उपजिलाधिकारी को दी। एसडीएम ने इसकी जांच के निर्देश दिये हैं। विभागीय अधिकारी मलासा के सीडीपीओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र बंद रहने की जानकारी नहीं है। जांच करायेंगे इसके बाद केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं भोगनीपुर के उपजिलाधिकारी राजीवराज ने बताया कि केंद्र बंद रहने की सूचना ग्रामीणों द्घारा मिली है। विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी