Kanpur Dehat : नहर में नहाने के दौरान बच्ची की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने दो को बचाया, स्वजन में मचा कोहराम

Kanpur Dehat News कानपुर देहात के सिकंदरा के राजपुर में नहर में नहाने के दौरान बच्ची की डूबने से मौत हो गई। जबकि ग्रामीणों ने दो को बचा लिया है। उधर बच्ची की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

By charutosh jaiswalEdited By: Publish:Sun, 30 Oct 2022 04:43 PM (IST) Updated:Sun, 30 Oct 2022 04:43 PM (IST)
Kanpur Dehat : नहर में नहाने के दौरान बच्ची की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने दो को बचाया, स्वजन में मचा कोहराम
Kanpur Dehat News कानपुर देहात में बच्ची की मौत से स्वजन में मचा कोहराम।

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता। Kanpur Dehat News सिकंदरा के राजपुर में घर के बाहर खेलते हुए बच्चे पास की नहर तक चले गए और उसमें नहाने लगे। इस दौरान तीनों गहराई में जाकर डूबने लगे। समय रहते ग्रामीणों ने दो को बचा लिया जबकि एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने मौसा के घर आई हुई थी जहां हादसा हुआ।

अकबरपुर के बदलापुर निवासी किसान इसराइल की सात वर्षीय बेटी आमना दो दिन पहले अपने मौसा राजपुर के जीशान खान के यहां गई हुई थी।रविवार दोपहर खाना खाने के बाद सभी घर में थे जबकि आमना अपने मौसेरे भाई बहन सात वर्षीय कासिम व पांच वर्षीय जिया के साथ घर के बाहर खेल रही थी। वह लोग खेलते खेलते पास की नहर की तरफ चले गए।

इस दौरान किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी। दोपहर करीब ढाई बजे वह लोग नहर में उतरकर नहाने लगे। इस दौरान गहराई में चले गए और तीनों डूबने लगे।चीखने चिल्लाने पर पास से गुजर रहे ग्रामीण की नजर पड़ गई तो उसने शोर मचाया। लोग जुटे और तीनों को बाहर निकाला।

आमना की हालत अधिक गंभीर होने पर राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस पर पिता इसराइल व अन्य स्वजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं कासिम व जिया को घर ले आया गया जहां दोनों सहमे रहे। राजपुर एसओ अनुराग पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।

chat bot
आपका साथी