रानीपुर घाट में अवैध मिट्टी खनन पर खुफिया की नजर

रानीपुर घाट में अवैध मिट्टी खनन पर खुफिया की नजर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 06:02 AM (IST)
रानीपुर घाट में अवैध मिट्टी खनन पर खुफिया की नजर
रानीपुर घाट में अवैध मिट्टी खनन पर खुफिया की नजर

संवाद सहयोगी, डेरापुर: कस्बे के रानीपुर सेंगुर नदी घाट पर हो रहे अवैध खनन पर प्रशासनिक अफसर चुप्पी साधे हैं। स्थानीय खुफिया सक्रिय हो गई है। खुफिया की ओर से अवैध खनन करने वाले लोगों को चिह्नित किया गया है। इसकी रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

कस्बे के रानीपुर सेंगुर नदी घाट के आसपास बलुई मिट्टी निकलती है। इस मिट्टी की मांग ईंट-भट्ठों पर है। खनन माफिया गुर्गों की मदद से यहां से बलुई मिट्टी का अवैध खनन कराकर कमाई कर रहा है। हर दिन सात हजार रुपये राजस्व की चपत भी लगाई जा रही है। ईंट भट्ठों पर शाम होते ही बलुई मिट्टी की खेप ट्रैक्टर-ट्राली से भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता हैं, जो देर रात तक जारी रहता है। अवैध खनन पर रोक होने के बाद भी प्रशासनिक अफसर पहले इस ओर अनजान बने रहे। अखबारों में खबरें प्रकाशित होने पर एसडीएम ने जांच कराने की बात कही थी। अलबत्ता एसडीएम की ओर से राजस्व चोरी के मामले में न तो कोई राजस्व टीम गठित की गई और न ही उन्होंने मौके की स्थिति देखने की जरूरत समझी। इधर सलेमपुर के लोगों ने बताया कि लगातार हो रहे अवैध मिट्टी खनन से कई टीले खोखले हो गए हैं। इन टीलों के बारिश होने पर ढहने की आशंका है। इससे हादसे भी हो सकते हैं। यह टीले खेतों के करीब हैं। यहां किसान काम करते हैं और उनके लिए खतरा बना है। ग्रामीणों के अनुसार एक माह से अवैध मिट्टी खनन बदस्तूर जारी है। रानीपुर सेंगुर नदी घाट पर हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर खुफिया ने निगहबानी शुरू की है। स्थानीय खुफिया की ओर से अवैध खनन की जांच पड़ताल शुरू की गई है। वहीं अवैध मिट्टी खनन करने वाले लोगों को चिह्नित कर रिपोर्ट डीएम को दी गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार खुफिया की ओर से अवैध मिट्टी खनन में लगे छह लोगों का इनपुट दिया गया है। डेरापुर क्षेत्र के स्थानीय खुफिया प्रभारी गोविद यादव ने बताया कि रानीपुर सेंगुर नदी घाट पर अवैध खनन की पड़ताल की गई है।

chat bot
आपका साथी