नकल कराने में प्रबंधक समेत पांच पर मुकदमा

जागरण संवाददाता कानपुर देहात नकल की सटीक सूचना पर शुक्रवार को एसओजी ने राजपुर के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 09:31 PM (IST)
नकल कराने में प्रबंधक समेत पांच पर मुकदमा
नकल कराने में प्रबंधक समेत पांच पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: नकल की सटीक सूचना पर शुक्रवार को एसओजी ने राजपुर के कुकहट स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के सामने बने प्रबंधक आवास पर छापा मारा। यहां से शिक्षक समेत चार लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपितों को एसओजी टीम अकबरपुर कोतवाली ले आई। एसडीएम, सीओ भी पहुंच गए और पूछताछ की। डीआईओएस ने कॉलेज प्रबंधक, प्रधानाचार्य, दो शिक्षक व चपरासी के खिलाफ नकल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।

शुक्रवार को दूसरी पाली में इंटरमीडियट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान एसओजी को सूचना मिली कि कुकहट स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के किसी परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका कालेज के बाहर साल्वर से हल कराई जा रही हैं। सूचना मिलते ही एसओजी प्रभारी देवेश शुक्ला टीम के साथ पहुंच गये। देवेश शुक्ला के अनुसार कॉलेज के बगल में प्रबंधक धीरेश कुमार कुशवाहा का आवास है। जहां पर इंटरमीडियट के भौतिक विज्ञान का पेपर हल कराया जा रहा था। प्रबंधक आवास के अंदर एक शिक्षक को उत्तर पुस्तिका हल करते हुए रंगेहाथ दबोचा लिया। पूछताछ में उसने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर से साथी शिक्षक उसे फोन पर प्रश्न बता रहा था और वह प्रश्नों को हल कर रहा था। टीम ने शिक्षक मनोज कुमार ¨सह व चपरासी फूलचंद्र समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया और अकबरपुर कोतवाली ले आयी। सूचना पर डीआईओएस अर¨वद कुमार द्विवेदी स्कूल पहुंच गये। परीक्षा के बाद सभी परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं व पेपर जमा करा लिए गये। कापियां की गिनती हुई। बताया कि स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में इंटर की भौतिक विज्ञान परीक्षा में कुल 343 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनके सापेक्ष कापियों की संख्या ठीक मिली है। नकल की सूचना पर एसडीएम आनंद कुमार ¨सह, सीओ अर्पित कपूर कोतवाली पहुंच गये। पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ शुरु की। सीओ ने बताया कि नकल कराने के मामले में डीआईओएस की तहरीर पर कॉलेज के प्रबंधक धीरेश कुमार कुशवाहा, प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक जितेंद्र ¨सह, शिक्षक शैलेंद्र तिवारी, मनोज कुमार ¨सह व चपरासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी