85 अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज

संवाद सहयोगी भोगनीपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कराने के लिए तहसील भोगनीपुर में तैन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 10:00 PM (IST)
85 अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज
85 अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कराने के लिए तहसील भोगनीपुर में तैनात किए गये 85 कार्मिक अनुपस्थित रहे। तहसीलदार की तहरीर पर सभी अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है।

तहसीलदार रामशंकर वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कराने के लिए तहसील भोगनीपुर में तैनात किए गये 22 पीठासीन अधिकारी, 23 प्रथम मतदान अधिकारी, 24 द्वितीय मतदान अधिकारी व 8 तृतीय कार्मिक रविवार को शाम तक पोलिग पार्टियां बूथ स्थलों पर भेजे जाते समय तक अनुपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मतदान कराने हेतु रिजर्व ड्यूटी के लिए तैनात किए गये दो पीठासीन अधिकारी, तीन प्रथम मतदान अधिकारी, दो द्वितीय मतदान अधिकारी व एक तृतीय कार्मिक भी ड्यूटी पर नहीं आये इसलिए अनुपस्थित रहे सभी 85 कर्मचारियों के विरुद्ध निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण समयबद्ध कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 व सुसंगत धाराओं में एफआइआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर भेजी गई है। कोतवाल रामबहादुर पाल ने बताया कि तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी