बुजुर्ग महिला व डॉक्टर ने हौसले से दी कोरोना को मात

संवाद सहयोगी रसूलाबाद कोरोना को लगातार लोग हरा रहे और दूसरों को संदेश दे रहे कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:16 PM (IST)
बुजुर्ग महिला व डॉक्टर ने हौसले से दी कोरोना को मात
बुजुर्ग महिला व डॉक्टर ने हौसले से दी कोरोना को मात

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : कोरोना को लगातार लोग हरा रहे और दूसरों को संदेश दे रहे कि मन को प्रसन्न रख और सही देखभाल से कोरोना को मात दी जा सकती है। रसूलाबाद सीएचसी में तैनात डॉ. अमित सक्सेना व फतेहपुर रोशनाई की 70 वर्षीय उर्मिला पाठक ने कोरोना से जंग जीत ली और अब दूसरों को जागरूक कर रहे हैं।

21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल लौटे सीएचसी रसूलाबाद में नियुक्त डॉ. अमित सक्सेना ने लोगों को सलाह दी कि वह कोरोना जैसे किसी भी लक्षण को देखने पर उसे नजरअंदाज न कर तत्काल जांच करवाए और सरकारी अस्पताल से मिलने वाली दवाओं का सेवन शुरू कर दें। दिन में दो बार काढ़ा व तीन बार पांच पांच मिनट तक पानी की भाप लें। मानसिक रूप से नकारात्मक विचार ना रखें। सकारात्मक सोच वाले जल्दी ठीक होते हैं। कोरोना का भय मन पर हावी ना होने दे। गाइडलाइन के अनुसार दवाई लें। खुश रहें और होम आइसोलेट होने पर जब अपने को स्वस्थ महसूस करें तो घर में ही 15 से 20 मिनट तक पैदल टहलें व खाली समय में अच्छे साहित्य पढ़ें। उनकी ही तरह फतेहपुर रोशनाई की उर्मिला पाठक ने भी उम्र के इस पड़ाव पर अपने हौसले व सही देखरेख से कोरोना को शिकस्त दे दी। वह कोरोना संक्रमित हो गयी थी और गंभीर परिस्थितियों का सामाना कर रहीं थीं। उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया और प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से दवा व बाकी सुविधाएं दी गईं। कोविड कमांड सेंटर से लगातार उनके स्वास्थ्य का ब्योरा डॉक्टरों ने लिया। इस दौरान उन्होंने अपने मन को प्रसन्न रखा और अपनों के साथ ही डॉक्टर व प्रशासन का भी सहयोग मिला। आखिरी में परिणाम यह रहा कि वह इतनी उम्र होने के बावजूद कोरोना से लड़ सकी और 15 दिन बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गईं। उन्होंने जिला प्रशासन व डॉक्टरों का धन्यवाद दिया। अब वह दूसरों को भी जागरूक कर रहीं कि अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी