खाट के पावे से सिर पर वारकर बुजुर्ग की हत्या

संवाद सूत्र रनियां (कानपुर देहात) अकबरपुर के परसौली गांव के बुजुर्ग मुलायम यादव की खाट क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:57 PM (IST)
खाट के पावे से सिर पर वारकर बुजुर्ग की हत्या
खाट के पावे से सिर पर वारकर बुजुर्ग की हत्या

संवाद सूत्र, रनियां (कानपुर देहात) : अकबरपुर के परसौली गांव के बुजुर्ग मुलायम यादव की खाट के पावे से सिर व चेहरे पर वारकर हत्या कर दी गई। उनका शव गांव के बाहर नलकूप के पास खाट पर पड़ा मिला। पुलिस व फील्ड यूनिट टीम ने छानबीन की तो एक खाट का पावा गायब मिला। उसकी तलाश की गई तो पास में खेत में पड़ा मिला। मृतक के भाई ने चार भतीजों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाकर तहरीर दी। बताया कि खेत नाम न किए जाने से सभी नाराज थे। इसी के चलते हत्या को अंजाम दिया है।

70 वर्षीय मुलायम यादव अविवाहित थे। उनकी देखरेख छोटे भाई सूबेदार व स्वजन करते थे। सोमवार दोपहर को वह नलकूप पर जाने की बात कहकर निकले थे। गांव से 100 मीटर दूर नलकूप के बाहर ही खाट पर आकर वह सो गए। यहां हत्यारों ने खाट के ही एक पावे से उनकी हत्या कर दी। सिर, चेहरे व शरीर पर चोट के निशान थे। शाम को ग्रामीणों ने खाट पर लहूलुहान हालत में शव देखा तो घटना का पता चला। सीओ अरुण कुमार, थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय व फील्ड यूनिट की टीम पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और जब एक पावा गायब देखा तो आशंका जताई गई कि इसी से वारकर हत्या हुई। पुलिस ने तलाशना शुरू किया तो नलकूप के पास ही चरी के खेत में पावा मिल गया। इसे टीम ने कब्जे में लिया। सूबेदार यादव ने बताया कि उनके भाई के पास पांच बीघा 13 बिस्वा खेत था। अभी 29 जुलाई को उन्होंने यह खेत उनकी चार बहुओं के नाम कर दिए थे। इससे बाकी भाई के बेटे नाखुश हो गए थे और धमका रहे थे। आरोप है कि उनके भाई स्व. रमेश का बेटा जितेंद्र, बनवारी का बेटा जहान, स्व. लक्ष्मी यादव का बेटा रामविलास व रिकू ने हत्या की है। इनकी खेत पर बुरी नजर थी और न मिलने पर हत्या कर दी। यह लोग घर से भी गायब हैं। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा किया जाएगा। आरोपितों के पकड़ में आने के बाद घटना का सही कारण पता चल सकेगा।

बुजुर्ग ने हत्यारों से किया संघर्ष

बुजुर्ग ने हत्यारों से संघर्ष किया था। इसके निशान घटनास्थल पर मिले हैं। मिट्टी खुरचने के निशान के साथ ही एक लाइटर मिला है। लाइटर कहीं हत्यारों का तो नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

धारदार हथियार के भी मिले वार

टीम का मानना है कि हत्या में धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया है। शरीर पर इसके निशान मिले हैं। अब हथियार कौन सा है यह हत्यारा ही बता सकेगा।

chat bot
आपका साथी