मतगणना)सिकंदरा विधानसभा में कमल के पीछे चली साइकिल

जासं कानपुर देहात इटावा लोकसभा से जुड़ी सिकंदरा विधानसभा में कमल की तेज चाल के आगे सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:17 AM (IST)
मतगणना)सिकंदरा विधानसभा में कमल के पीछे चली साइकिल
मतगणना)सिकंदरा विधानसभा में कमल के पीछे चली साइकिल

जासं, कानपुर देहात: इटावा लोकसभा से जुड़ी सिकंदरा विधानसभा में कमल की तेज चाल के आगे साइकिल उभर नहीं सकी। हालात ये रहे कि अंतिम चक्र तक साइकिल कमल के पीछे ही चली।

मतों की गिनती सुबह 8 बजे में शुरू हुई तो प्रथम चरण की गणना में भाजपा के रामशंकर कठेरिया को 7641 मत मिले। जबकि सपा के कमलेश कुमर को 5149 मत मिले। तीसरे चक्र में रामशंकर को 11537 मत तो कमलेश कुमार को 8011 मत मिले। छठवे राउठ में रामशंकर कठेरिया को 22017 मत मिले जबकि कमलेश कुमार को 16828 मत मिले। शुरुआती बढ़त लगातार जारी रही। दसवें चक्र तक कमल 33343 के पायदान पर पहुंच गया तो साइकिल 30279 पर सीमित रही। 18वें चक्र की गणना हुई तो कमल को कुल 62880 मत मिल गए। जबकि साइकिल को 48618 मत ही मिल सके। 24 वे राउंड तक कमल को 87489 मत मिले। जबकि साइकिल को 61940 मत मिले। 28वें राउंड तक कमल को 101966 मत मिले तो साइकिल 70927 पर सिमट गई।

chat bot
आपका साथी