सरगांव बुजुर्ग में एक सप्ताह से संचार सेवा ठप

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: डेरापुर ब्लाक के सरगांव बुजुर्ग में बीएसएनएल की संचार सेव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:23 PM (IST)
सरगांव बुजुर्ग में एक सप्ताह से संचार सेवा ठप
सरगांव बुजुर्ग में एक सप्ताह से संचार सेवा ठप

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: डेरापुर ब्लाक के सरगांव बुजुर्ग में बीएसएनएल की संचार सेवा एक सप्ताह से धड़ाम है। इससे बैंक में काम प्रभावित है तो जनसेवा केंद्रों में काम ठप है।

सरगांव बुजुर्ग में बीएसएनएल का बीटीएस (बेस ट्रासीवर स्टेशन) है। अभी इस बीटीएस को माइक्रोवेव एंटीना से नहीं जोड़ा गया है। इधर ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) की फाल्ट से एक सप्ताह से बीटीएस ठप है। नेटवर्क गुल होने से मोबाइल पर बात नहीं हो पा रही है। जबकि इंटरनेट सेवा भी फेल है। इधर ब्राडबैंड इंटरनेट धड़ाम होने से उप्र बड़ौदा ग्रामीण बैंक में काम प्रभावित है। बैंक में वी-सेट के जरिए काम चलाया जा रहा है। जबकि इंटरनेट सेवा धड़ाम होने से जनसेवा केंद्रों पर ऑनलाइन काम नहीं हो पा रहे हैं। पिछले दिनों गलुवापुर में ओएफसी की दिक्कत से इंटरनेट सेवा धड़ाम रही। हालांकि मोबाइल सेवा बहाल रही। मंडल अभियंता टास्क फोर्स-1 डीपी साहू ने बताया कि सरगांव बुजुर्ग में पहले मीडिया की समस्या बताई गई थी। बाद में ओएफसी की दिक्कत की जानकारी हुई है। टीम भेजकर जल्द ओएफसी दुरुस्त करा कर संचार सेवा बहाल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी