संक्रमित होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

संवाद सूत्र रूरा कस्बा स्थित नवीन सीएचसी केंद्र के लैब असिस्टेंट धीरेंद्र शुक्ला कोरोना पॉजिि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:52 PM (IST)
संक्रमित होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत
संक्रमित होने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा स्थित नवीन सीएचसी केंद्र के लैब असिस्टेंट धीरेंद्र शुक्ला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ्य होकर काम पर लौटे हैं। अस्पताल में काम करने के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनका कहना है कि नियमित उपचार के साथ ही मेरे मित्र लोग बराबर हौसला बढ़ाते रहे, जिससे मनोबल कभी कम नहीं हुआ और मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर लौट आया। अब फिर वह मरीजों की सेवा में जुट गए हैं और यह सेवाभाव कभी नहीं रुकेगा। वहीं लैब टेक्नीशियन मयंक तिवारी भी कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल में काम करने में पूरे जोश के साथ लग गए हैं। उनका कहना है कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर पहले तो मन बुरी तरह से सशंकित हो गया था, लेकिन घर के लोगों व परिचितों ने हालचाल लेने के साथ हौसला बढ़ाए रखा। इस दौरान मैंने ईश्वर पर भरोसा रखा। इसका प्रतिफल यह हुआ कि मैं कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हो गया। अब अच्छे से काम कर रहा हूं। लोगों से अपील है कि इस संक्रमण बीमारी को कतई हल्के में न लें। पूरी सुरक्षा व्यवस्था से ही बाहर निकलें।

chat bot
आपका साथी