रंग बिरंगी पिचकारियों से सजे बाजार

संवाद सहयोगी झींझक बच्चों के लिए त्योहार कई दिन पहले ही शुरू हो जाते हैं। होली में भ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 07:35 PM (IST)
रंग बिरंगी पिचकारियों से सजे बाजार
रंग बिरंगी पिचकारियों से सजे बाजार

संवाद सहयोगी, झींझक: बच्चों के लिए त्योहार कई दिन पहले ही शुरू हो जाते हैं। होली में भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है।

इस बार होली के अवसर पर बाजार से चाइना मेड पिचकारी गायब है। देशी पिचकारियों की धूम मची हुई है। सस्ती से लेकर महंगे दामों तक की पिचकारी बाजार की शोभा बढ़ा रही हैं।

झींझक कस्बे के दुकानदारों ने चाइनामाल न बेचने का फैसला लिया है। भारत में बनी पिचकारी वाटरगन की मांग अधिक है और मुखौटे भी बच्चे खरीद रहे हैं। होली के त्योहार में झींझक में पिचकारी के थोक कारोबारी राजू गुप्ता व छुटकन्नी सैनी ने बताया कि होली पर महीनों पहले से पिचकारी मंगा ली थी। जिसमें छोटी व बड़ी एयर गन, बड़े टैंक के साथ एयर गन की मांग बढ़ी है। परंतु चाइना मेड पिचकारी इस बार बाजार में नहीं दिखेगी। दुकानदारो ने चाइना का माल नहीं बेचने का फैसला लिया है। पिचकारी व्यवसाई ने बताया कि हम लोग केवल भारत में बनी पिचकारी ही बेचेंगे। चाइना की बनी पिचकारी न लायेंगे न बेचेंगे। गांव गांव से आने वाले छोटे दुकानदार भी भारत में बनी छोटी व बड़ी वाटरगन अधिक ले जा रहे हैं। तरह-तरह आकार के मुखौटे भी खूब बिक रहे हैं।

chat bot
आपका साथी