14 नंबर को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह

14 नंबर को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:08 AM (IST)
14 नंबर को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह
14 नंबर को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: शासन के निर्देशों पर 14 नवंबर को सभी जनपदों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम तहसील स्तर पर किया जाना है। इसके लिए निर्धारित लक्ष्य के तहत रजिस्ट्रेशन संख्या बढ़ा लें। यह कार्यक्रम शीघ्र प्राथमिकता वाले कार्यों में से है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से संबंधित बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने करते हुए निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, तथा समस्त एसडीएम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, बीडीओ, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय दो लाख निर्धारित की गयी है। लाभार्थी संबंधित विकास खंड, नगर पंचायत/नगर पालिका के कार्यालयों में अपने आवेदन 30 अक्टूबर तक उपलब्ध कराकर लाभ ले सकते हैं।

सामूहिक विवाह योजना का लाभ गरीब पात्रों को दिलाएं तथा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी कराएं। विवाह योजना के तहत गरीब, जरूरतमंद और बेसहारा परिवारों की बेटियों, विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। शादी पर सरकार 51,000 रुपए खर्च करती है। कन्या की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉबकार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे। आवेदन पत्र के साथ संलग्नक फोटो के अलावा विवाह पंजीयन के लिए दो-दो फोटो अलग से देना होगा। सीएमओ डॉ. हीरा सिंह, एसडीएम सदर आनंद कुमार सिंह, राजीव राज, राम शिरोमणि, ईओ देवहूति पांडेय, एएमए मणीन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी