लोडर की चपेट में आकर किसान की मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के माती बस स्टेशन के पास तेज रफ्ता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 05:35 PM (IST)
लोडर की चपेट में आकर किसान की मौत
लोडर की चपेट में आकर किसान की मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के माती बस स्टेशन के पास तेज रफ्तार लोडर की चपेट में आकर मवेशियों के लिए साइकिल से चारा लेकर आ रहा नवीपुर का एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मैजिक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर परिजन उसको जिला अस्पताल ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

नवीपुर निवासी भगवान ¨सह (45) मंगलवार सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। वहां से चार साइकिल में लादकर वह वापस घर आ रहे थे। अभी वह माती बस स्टेशन के पास हाईवे पर पहुंचे थे, इसी बीच पुखरायां से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार मैजिक की चपेट में आकर वह हाईवे पर दूर जा गिरे। दुर्घटना के बाद लोडर लेकर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर भाई देवेंद्र व परिजन मौके पर पहुंचे तथा आनन- फानन में गंभीर रूप से घायल भगवान ¨सह को जिला अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डा. बीपी ¨सह ने परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि परिजन उनको मृत अवस्था में ही यहां लाए थे। इधर उनकी मौत की जानकारी होते ही पत्नी सुशीला बेहाल हो गई। जबकि पुत्र शैलेंद्र व सचेंद्र तथा भाइयों मान ¨सह, देवेंद्र व भतीजे जितेंद्र के बिलखने से कोहराम मच गया। अस्पताल से भेजे गए मेमों पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। अकबरपुर कोतवाल ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि फरार लोडर चालक की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी