परौंख में अमृत वाटिका का शुरू हुआ काम, फल व छायादार पौधे लगेंगे

परौंख में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 08:40 PM (IST)
परौंख में अमृत वाटिका का शुरू हुआ काम, फल व छायादार पौधे लगेंगे
परौंख में अमृत वाटिका का शुरू हुआ काम, फल व छायादार पौधे लगेंगे

परौंख में अमृत वाटिका का शुरू हुआ काम, फल व छायादार पौधे लगेंगे

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : परौंख में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काम तेजी से चल रहे। शुक्रवार को अमृत वाटिका को लेकर काम शुरू कर दिया गया। वाटिका में आम, अमरूद, अनार, समेत पीपल, नीम व छायादार पौधे लगेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर पंडाल तैयार करने के साथ ही हेलीपैड का काम गति से चल रहा। वहीं सड़क, पार्क व बाकी जगह भी निर्माण जारी है। गांव में अमृत वाटिका भी बनाई जा रही। यहां पर फल खाने को ग्रामीणों को मिलेंगे। वन रेंजर बबिता सिंह ने बताया कि यहां अच्छे पौधे लगाएं जाएंगे जो आक्सीजन देने के साथ ही लोगों के काम आए। आम, जामुन, अनार, अमरूद, पाकड़, पीपल, बरगद, नीम व औषधीय पौधे भी यहां लगेंगे। इसके लिए गड्ढा खोदने का काम शुरू हो गया है। ग्रामीण ही इसकी सुरक्षा व देखभाल करेंगे।

chat bot
आपका साथी