डाक्टर व जिला अस्पताल कर्मी समेत 37 मिले कोरोना संक्रमित

जागरण टीम कानपुर देहात जिले में गुरुवार को जिला अस्पताल के डाक्टर के अलावा कर्मी समेत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 09:01 PM (IST)
डाक्टर व जिला अस्पताल कर्मी समेत 37 मिले कोरोना संक्रमित
डाक्टर व जिला अस्पताल कर्मी समेत 37 मिले कोरोना संक्रमित

जागरण टीम, कानपुर देहात : जिले में गुरुवार को जिला अस्पताल के डाक्टर के अलावा कर्मी समेत कुल 37 लोग संक्रमित पाए गए। इन सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया। वहीं स्वजन व संपर्क में रहे लोगों का सैंपल लिया गया है।

रसूलाबाद के सीएचसी प्रभारी डा. आशीष मिश्रा ने बताया कि गांधी नगर, तुलसी नगर की दो महिलाएं, पिटुरा गांव के युवक व तीन अन्य महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। इनके सैंपल दो दिन पहले लिए गए थे। सभी को मेडिकल किट दी गई है साथ ही हिदायत दी गई है कि खुद व स्वजन बाहर न निकले। वहीं जिला अस्पताल के एक डाक्टर व एक तकनीकी कर्मी भी संक्रमित मिले हैं। उन्हें भी होम आइसोलेट कर दिया गया है। उनके लक्षण हल्के हैं। इसके अलावा रनियां, शिवली व बाकी जगह कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन सभी जगह सैनिटाइजेशन कराया गया व टीमों ने मेडिकल किट सभी को उपलब्ध करा दी है। उधर अमरौधा व मलासा ब्लाक में गुरुवार को कोरोना जांच हेतु 128 लोगों के सैंपल लिए गए। अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में एलटी महेंद्र प्रताप सिंह व जयहिद की टीम ने कोरोना जांच हेतु 53 लोगों के सैंपल लिए। पुखरायां रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच हेतु एलटी महेन्द्र प्रताप सिंह ने 10 लोगों के सैंपल लिए। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में एलए राजबहादुर ने कोरोना जांच के लिए 65 लोगों के सैंपल लिए। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि सैंपल जांच को मेडिकल कालेज कानपुर भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी