नहीं पहुंची स्वास्थ्य टीम, कराहते रहे मरीज

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अफसरों के निर्देश के बाद भी बीमारी प्रभावित मलासा ब्लाक के चांदपुर ग

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 08:05 PM (IST)
नहीं पहुंची स्वास्थ्य टीम, कराहते रहे मरीज

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अफसरों के निर्देश के बाद भी बीमारी प्रभावित मलासा ब्लाक के चांदपुर गांव में स्वास्थ्य टीमें नहीं पहुंची। एक दिन में इलाज की खानापूरी के बाद मोहम्मदपुर गांव में डॉक्टरों के न पहुंचने से मरीज कराहते रहे।

मलासा ब्लाक के बीमारी प्रभावित चांदपुर गांव में अफसरों के निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंची। यहां बुखार पीड़ित बृज लाल (30), छन्नू लाल (30), महक (10), सीमा (30), जुबेदा (15), शबनम (8), जुलेखा (40), मोनिश (10), जैकब (30), सहजादे (15), रोशन (30), श्रीराम (40) व भोला (45) आदि दोपहर तक डॉक्टरों का इंतजार करते रहे। लोगों ने गांव में डेरा डाले झोलाछापों से मजबूरी में मरीजों का इलाज कराया। ब्लाक के मोहम्मदपुर गांव में बीमारी के प्रकोप की सूचना पर तीन दिन पहले पहुंची स्वास्थ्य टीम खाना पूरी कर वापस हो गई। बीमारी पर नियंत्रण न होने के बाद भी टीम के न पहुंचने से बीमारी ने लिया। इतना ही नहीं गांव में बुखार पीड़ित दो मरीजों की मौत हो गई। इलाज के नाम पर महज खाना पूरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। डिप्टी सीएमओ डॉ. एके वर्मा ने बताया कि निर्देश के बाद भी टीम न जाना गंभीर है। बुधवार को प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य टीमें भेज कर मरीजों का इलाज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी