पांच साल बाद भी पेयजल योजना अधूरी

कानपुर देहात : अकबरपुर में पेयजल योजना शुरू हुए पांच वर्ष से अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी भी कई काम

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 07:37 PM (IST)
पांच साल बाद भी पेयजल योजना अधूरी

कानपुर देहात : अकबरपुर में पेयजल योजना शुरू हुए पांच वर्ष से अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी भी कई काम अधूरे हैं। योजना में लीकेज आदि की समस्या होने पर जलापूर्ति बंद किए जाने के लिए 26 स्लूस वाल्व बनाए जाने थे। ये वाल्व नहीं बनाए गए हैं। ठेकेदार ने इसके लिए चिन्हित स्थानों पर सीमेंट के पाइप डालकर खुला छोड़ दिया है। ऐसे में जरूरत पर जलापूर्ति कैसे बंद की जाएगी यह बड़ा सवाल है। इसके साथ ही भूमिगत पाइप लाइन की एयर निकालने के लिए लगाए वाल्व भी मानक के अनुरूप नहीं हैं। हालात ये हैं कि आपदा प्रबंधन के लिए पांच फायर हाइड्रेंट बनाए जाने का प्रावधान था, यह कहां बनाए गए हैं इसको लेकर स्थित साफ नहीं है। ऐसे में कस्बे में अग्निकांड की घटना होने पर दमकल को जरूरत के पानी के लिए भटकना तय है।

------------

नगर पंचायत प्रशासन कर चुका हैंडओवर से इन्कार

खामियों के साथ ही आए दिन लीकेज की समस्या सामने आने पर नगर पंचायत प्रशासन पेयजल योजना हैंडओवर लेने से इन्कार कर चुका है। ईओ सुशील कुमार दोहरे ने बताया कि ठेकेदार ने काम मानकों के अनुसार नहीं कराया है। जिससे टे¨स्टग के दौरान ही तमाम समस्याएं आ रही है। काम पूरा होने पर ही टंकी हैंडओवर ली जाएगी। पिछले दिनों सीडीओ के समक्ष भी खामियों को उठाया था लेकिन फिलहाल कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी