अब एक ही जगह आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विधि से इलाज

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता: जिला अस्पताल में मरीजों को अब ऐलोपैथिक के साथ ही अन्य पैथी के इलाज की

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 11:08 PM (IST)
अब एक ही जगह आयुर्वेदिक 
व होम्योपैथिक विधि से इलाज

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता: जिला अस्पताल में मरीजों को अब ऐलोपैथिक के साथ ही अन्य पैथी के इलाज की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को सीडीओ ने अस्पताल परिसर में 25 लाख की लागत से तैयार आयुष ¨वग भवन का लोकार्पण किया।

जिले के लोगों को आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथी विधि से इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए शासन ने वर्ष 2012 में जिला अस्पताल परिसर में आयुष ¨वग की स्थापना की मंजूरी दी थी। भवन निर्माण व संचालन के लिए 18 दिसंबर 12 को शासन ने 30 लाख रुपए की राशि मंजूर किए थे। इसमें 25 लाख रुपए से भवन निर्माण व पांच लाख से स्थापना का कार्य कराने का प्रावधान किया गया था। धन अवमुक्त होने के बाद पिछले साल जिला अस्पताल परिसर में आयुष ¨वग भवन का निर्माण पूरा कराया जा चुका था। इसके साथ ही सीएमओ ने 1 फरवरी को डॉ. नदीम अख्तर, डॉ.अमियकांत त्रिपाठी, डॉ.मीता शुक्ला के अलावा दो फार्मासिस्ट राज कुमार व कु.प्रियंका तिवारी की यहां तैनाती कर दी थी, लेकिन शुक्रवार को लोकार्पण के मौके पर डॉ.मीता को छोड़ कर अन्य कर्मी नदारत रहे। भवन का लोकार्पण करते हुए सीडीओ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि अब आयुर्वेदिक व होम्योपैथी पद्धति से इलाज के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर सीएमओ के अलावा सीएमएस डॉ.अशोक जटारिया, डॉ.जीपी दुबे, डॉ.ब्रजेश कुमार, राजेंद्र कुमार सोनी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी