संशोधित चेक में खामियों पर ग्रामीणों का हंगामा

झींझक, संवाद सहयोगी : प्रधानपुर गांव में आपदा राहत राशि की चेक गड़बड़ी होने पर वापस ली गई थी, सोमवार क

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 11:14 PM (IST)
संशोधित चेक में खामियों 
पर ग्रामीणों का हंगामा

झींझक, संवाद सहयोगी : प्रधानपुर गांव में आपदा राहत राशि की चेक गड़बड़ी होने पर वापस ली गई थी, सोमवार को वितरण के दौरान संशोधित चेक में फिर खामियां देखकर किसानों ने हंगामा किया।

18 जून को कैबिनेट मंत्री शिव कुमार बेरिया ने खम्हैला गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानपुर गांव के 300 किसानों को मुआवजा राशि की चेक का वितरण किया था। करीब 22 लोगों की चेक में गड़बड़ियां थी। सोमवार को लेखपाल छत्रपाल सिंह ने संशोधित चेक वितरण करने गांव पहुंचे। गांव की फूलन देवी का नाम चेक पर गलत निकला, जबकि राकेश, सिपाही लाल, आशा राम व विशंभर की चेक में धनराशि का अंतर था। इसपर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाकर चेक वितरित कराई। गलत नाम को ठीक कराने तथा शेष चार लोगों की खतौनी दोबारा से देखकर चेक बनवाने का आश्वासन दिया। लेखपाल ने बताया कि गड़बड़ चेक ठीक करके जल्द किसानों को वितरित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी