पति ने खिलाया जहर, सुरक्षा की गुहार

शिवली, संवाद सूत्र : अदालत से गुजारा भत्ता का मुकदमा हारने के बाद पति ने हत्या करने की नियत से उसे ख

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 07:31 PM (IST)
पति ने खिलाया जहर, सुरक्षा की गुहार

शिवली, संवाद सूत्र : अदालत से गुजारा भत्ता का मुकदमा हारने के बाद पति ने हत्या करने की नियत से उसे खाने में जहरीला पदार्थ खिला दिया। यह आरोप कोतवाली पहुंची एक महिला ने पति पर लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

नफीसा बेगम पत्नी सहाबुद्दीन ने बताया कि उसका निकाह 6 जून 1999 को कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बढ़नपुर निवासी मो.हनीफ के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक रहा। इसके बाद पति दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगा। मांग पूरी न होते देख वह अक्सर उसे पीटता था। एक दिन पति ने उसे बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके कैलई में आकर रहने लगी। उसने पति के खिलाफ न्यायालय में गुजारा भत्ता का मुकदमा दाखिल कर दिया। कुछ दिन पहले कोर्ट ने उसके हक में फैसला सुनाते हुए पति को बच्चों की परवरिश के लिए उसे गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। इसके बाद पति गुरुवार को कैलई आया। उसने उसे मारने की नियत से खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया। जिसे खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी। शुक्रवार को वह पुत्र मो.बिलाल (14) व मो.जुनैद (12) को लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है। मामले में जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी