जल्दबाजी में यात्री नहीं करते फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : रूरा स्टेशन पर जरा सी जल्दी में ट्रेन से गलत दिशा में उतरकर यात्री ज

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 10:13 PM (IST)
जल्दबाजी में यात्री नहीं करते 
फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : रूरा स्टेशन पर जरा सी जल्दी में ट्रेन से गलत दिशा में उतरकर यात्री जान जोखिम में डालते है। पहले हुए हादसों से सबक न लेते हुए यात्री स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल नहीं करते हैं और इंटरसिटी से उतरकर पटरी पार करते हैं। यात्रियों को पटरी पार करने से न रोककर आरपीएफ व जीआरपी भी मूक बनी रहती है।

रूरा रेलवे स्टेशन की पश्चिमी रेलवे क्रासिंग व स्टार्टर सिग्नल के बीच कई बार रेलवे ट्रैक पार करने में यात्री हादसे का शिकार हो चुके हैं। तकरीबन तीन साल पहले परिवार के तीन लोगों ने जान गंवा दी थी। इससे पहले भी ट्रेन से गलत दिशा में उतरने वाले यात्री भी ट्रेन की चपेट में आ चुके हैं। बावजूद इसके यात्री स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज का प्रयोग नहीं करते हैं। शनिवार की शाम भी इंटरसिटी से ज्यादातर यात्री गलत दिशा में उतरकर पटरी पार कर रहे थे, इसमें कहिंजरी की साध्वी भी थी। दूर से दूरंतो एक्सप्रेस आते देखकर अन्य यात्री तो शोर मचाते हुए पटरी पार कर गए लेकिन दो वृद्ध साध्वी ट्रेन की चपेट में आकर जान गवां बैठीं। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन से गलत दिशा में उतरने वाले यात्रियों को रोकने व कार्रवाई करने की जिम्मेदारी आरपीएफ पर है। रेलवे एक्ट के तहत आरपीएफ को बिना अनुमति ट्रैक पार करने वालों के खिलाफ मुकदमा व जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। इसके बाद भी आरपीएफ खानापूरी कर कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है। आरपीएफ चौकी प्रभारी केके पाण्डेय ने बताया कि कई बार अभियान चलाकर यात्रियों व स्थानीय लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

chat bot
आपका साथी