ठंड में दो महिलाओं की हालत बिगड़ी, अनशन समाप्त

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : पैतृक भूमि पर कब्जे को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीणों में दो महिलाओं की

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 08:23 PM (IST)
ठंड में दो महिलाओं की हालत बिगड़ी, अनशन समाप्त

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : पैतृक भूमि पर कब्जे को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीणों में दो महिलाओं की हालत बिगड़ गई। एडीएम प्रशासन व एसडीएम के समझाने पर ग्रामीणों ने अनशन समाप्त करा दिया।

बैरगरा मजरा रायपुर निवासी अमर सिंह, कनौजी, धरमपाल, राज बहादुर, राम औतार, विमला देवी, सरोजनी, राम जानकी, राजन देवी बुधवार से कलेक्ट्रेट मैदान पर अनशन पर बैठे हैं। उनका कहना है कि गांव में पुश्तैनी भूमि पर दबंग किस्म के कंजरडेरा निवासी अनिल ने कब्जा कर धान की फसल बो दी है। तहसील दिवस में शिकायत पर डीएम ने लेखपाल को पैमाइश कर कब्जे के आदेश दिये थे। अनिल की दंबगई के कारण लेखपाल भी कब्जा दिलाने से कतरा रहे हैं। अब जब तक प्रशासन पैतृक भूमि पर कब्जा नहीं दिलाएगा, वह लोग अनशन करते रहेंगे। बुधवार रात खुले आसमान के नीचे लेटे रहने के कारण अनशन पर बैठी सुमन व उर्मिला की हालत बिगड़ गई। साथ आई महिलाओं ने हाथ-पैर मलने के साथ अलाव जलाया। जानकारी पर एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता व एसडीएम अकबरपुर हरिहर राम अनशन स्थल पहुंचे। उन्होंने अनशकारियों को समझा कर महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा। कार्रवाई का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया।

chat bot
आपका साथी