सरकारी भूमि पर कब्जेदारों की नजर

डेरापुर, संवाद सहयोगी : शासन के निर्देश व अफसरों के गावों में डेरा डालने के बावजूद सरकारी भूमि पर मा

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 09:00 PM (IST)
सरकारी भूमि पर कब्जेदारों की नजर

डेरापुर, संवाद सहयोगी : शासन के निर्देश व अफसरों के गावों में डेरा डालने के बावजूद सरकारी भूमि पर माफियाओं की नजर लगी है। सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा जमाये भूमाफियाओं को अबतक बेदखल नहीं किया जा सका है। अमौली ठकुरान के मजरे ऊधमपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम से चरागाह को कब्जा मुक्त कराने की माग की है।

सार्वजनिक भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए शासन से निर्देश हैं। बीते 28 जून को जिले में आला अफसरों ने एक रात गावों में बिताकर चरागाह, चकरोड की जमीनों से कब्जा आदि शिकायतों के समाधान का दावा किया था। बावजूद इसके सरकारी जमीनों पर भूमफिया काबिज हैं। बीते दिनों झींझक नगर पंचायत के तुरना में खलिहान पर कब्जे की पुष्टि होने व चेयरमैन राजकुमार यादव के अनुरोध पर एसडीएम डेरापुर ने तहसीलदार व मंगलपुर एसओ को अवैध निर्माण ध्वस्त कराने के निर्देश दिए हैं। अमौली ठकुरान के मजरे ऊधमपुर के छोटे लाल, शिवनरेश, रामऔतार आदि ने तहसील दिवस में 2 सितंबर को शिकायत करने के बाद भी समाधान न होने पर अब एसडीएम से चरागाह से प्रभावशालियों को बेदखल कर जमीन कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है। एसडीएम राजीव पाडेय ने बताया कि तहसीलदार को जाच सौपी गई है। सार्वजनिक महत्व की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए लेखपालों से ऐसी जमीनों की वर्तमान हालात की रिपोर्ट मागी गई है। कब्जेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी और ऐसी जमीनों को शीघ्र कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी