परेहरापुर में बुखार से बच्ची की मौत, आधा दर्जन बीमार

By Edited By: Publish:Mon, 18 Aug 2014 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 18 Aug 2014 10:04 PM (IST)
परेहरापुर में बुखार से बच्ची 
की मौत, आधा दर्जन बीमार

भोगनीपुर, संवाद सहयोगी : अमरौधा ब्लाक के परेहरापुर गांव में बुखार व उल्टी-दस्त का प्रकोप शुरू हो गया है। बुखार की चपेट में आकर सोमवार को दो साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग बीमारी की चपेट में हैं।स्वास्थ्य टीम न पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी है।

बताते चलें कि उमस भरी गर्मी में जलभराव व गंदगी के चलते गांवों में बीमारी ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। अमरौधा ब्लाक के परेहरापुर गांव को दो दिन से बुखार व उल्टी दस्त का प्रकोप है। सोमवार को संतोष की दो साल की पुत्री दीपांजलि की बुखार की चपेट में आकर मौत हो गई। यहां आधा दर्जन बच्चे बुखार व उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने सूचना के बाद भी स्वास्थ्य टीम न आने पर नाराजगी जताई है। अमरौधा पीएचसी प्रभारी डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि परेहरापुर गांव में बीमारी के बावत सूचना नहीं मिली है। मंगलवार को स्वास्थ्य टीम को गांव भेज कर मरीजों का इलाज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी