निर्माण के एक वर्ष बाद भी आवंटित नही हुई दुकानें

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 08:29 PM (IST)
निर्माण के एक वर्ष बाद भी आवंटित नही हुई दुकानें

रूरा, संवाद सूत्र : क्षेत्र के गहलौं बाजार में लाखों रुपये खर्च करके बनवाई गई सरस हाट दो वर्षो से बेकार पड़ी है। दुकानों का आंवटन न होने से कुछ लोगों ने उनमें कब्जा कर रखा है।

गहलौं में बाजार का स्वरुप बड़ा करने व दुकानदारों को सुविधा देने के मकसद से दो वर्ष पूर्व बीस लाख की लागत से सरस हाट बनायी गई थी। जिसमें दस दुकानें, टीन शेड व चबूतरे का निर्माण कराया गया था। किंतु उनका आंवटन न होने से वह बेमकसद साबित हो रही है। यहीं नही दुकानें भी जर्जर हो रही है उनका प्लास्टर उखड़ने लगा है। गांव के जमुना प्रसाद दीक्षित, रमेश चंद्र, विनोद अवस्थी, आशाराम ने बताया कि अभी तक दुकान का आवंटन नहीं हुआ है। देखरेख न होने के कारण दुकानों पर प्रभावशाली लोग कब्जा कर रहे हैं। प्रधान कृष्ण अवतार ने बताया कि सरस हाट हैंडओवर होने के कारण उसकी देखरेख नहीं हो पा रही है और न ही दुकानों का आवंटन हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी