कानपुर के युवा उद्यमी ने बजाया दुनिया में डंका, पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा Pritzker Emerging Environmental Genius Award

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ने दुनिया भर से 21 उद्यमियों को किया चयनित भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अंकित अग्रवाल।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 08:39 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 08:39 AM (IST)
कानपुर के युवा उद्यमी ने बजाया दुनिया में डंका, पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा  Pritzker Emerging Environmental Genius Award
कानपुर के युवा उद्यमी ने बजाया दुनिया में डंका, पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा Pritzker Emerging Environmental Genius Award

कानपुर, [जागरण स्पेशल]। मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों से फूल व पूजा सामग्री का उपयोग करके धूप, अगरबत्ती, पैकेङ्क्षजग बॉक्स, कृत्रिम जैकेट आदि वस्तुएं तैयार करने वाले युवा उद्यमी अंकित अग्रवाल ने एक बार फिर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने को लेकर उन्हें प्रिजकर इमरङ्क्षजग इनवायरमेंटल जीनियस अवार्ड के लिए चुना गया है। वह भारत से एकमात्र उद्यमी हैं, जिन्हें इस अवार्ड के लिए चयति किया गया है। उन्हें दिसंबर में आयोजित समारोह में पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

40 साल से कम है अवार्ड पाने वाले उद्यमियों की उम्र

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ने प्रिजकर अवार्ड के लिए दुनिया भर से 21 ऐसे लोगों को चुना है, जिन्होंने अपनी सोच, इच्छाशक्ति व तकनीक के इस्तेमाल से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग किया है। इसमें अमेरिका, जापान, ब्राजील, जर्मनी आदि देशों के उद्यमी शामिल हैं। अंकित ने बताया कि अवार्ड के लिए चयनित लोगों की उम्र 40 साल से कम है।

आइआइटी के सहयोग से बनाई कंपनी

अंकित अग्रवाल ने 2018 में आइआइटी कानपुर के इनोवशेन एंड इंक्यूबेशन हब के सहयोग से कानपुर फ्लावर साइकिङ्क्षलग प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी तैयार की। इसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिला। फूल व अन्य पूजा सामग्री से वस्तुएं तैयार की गईं। अंकित को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार पुरस्कार मिल चुके हैं। उनका नाम फोब्र्स की सूची में भी शामिल हो चुका है।  

chat bot
आपका साथी