Ward Boy Salary Problem: पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर वार्ड ब्वाय और वार्ड आया का प्रर्दशन, चार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी

पांच माह से वह भी नहीं आ रहा है। प्रर्दशन कर रहे के कर्मचारियों का कहना था कि कई बार लिखित और मौखिक रूप से प्रमुख अधीक्षक को वेतन भुगतान न होने के बारे में अवगत करा चुके हैं। बगैर जिला स्वास्थ समिति के अनुमोदन के वेतन भुगतान संभव नहीं

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 01:20 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 01:20 PM (IST)
Ward Boy Salary Problem: पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर वार्ड ब्वाय और वार्ड आया का प्रर्दशन, चार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी
आरोप है कि कंपनी बदलने के बाद से आधा-अधूरा वेतन मिल रहा था

कानपुर, जेएनएन। जिला महिला अस्पताल डफरिन में बिना वेतन के पांच माह से काम कर रहे वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। सभी एकजुट होकर अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक के पास जाकर वेतन दिलाने की मांग करने लगे। जब प्रमुख अधीक्षक ने सीएमओ के पास जाकर बात करने को कहा तो सभी ने नाराजगी जताते हुए 4 दिसंबर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। उनका आरोप है कि कंपनी बदलने के बाद से आधा-अधूरा वेतन मिल रहा था।

पांच माह से वह भी नहीं आ रहा है। प्रर्दशन कर रहे के कर्मचारियों का कहना था कि कई बार लिखित और मौखिक रूप से प्रमुख अधीक्षक को वेतन भुगतान न होने के बारे में अवगत करा चुके हैं। प्रमुख अधीक्षक का कहना है कि बगैर जिला स्वास्थ समिति के अनुमोदन के वेतन भुगतान संभव नहीं है। इसलिए अपनी समस्या लेकर सीएमओ के पास जाएं। 5 माह से वेतन नहीं मिलने से दूरदराज से आकर यहां नौकरी कर रहे कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वेतन नहीं मिलने पर चार दिसंबर से कार्य बहिष्कार करेंगे। अस्पताल में अव्यवस्था की जिम्मेदारी अधिकारियों की ही होगी। प्रदर्शन करने वालों में अराधना तिवारी, सिम्मी, प्रीति गौतम, रचना सागर, लक्ष्मी, रीता, विनोदिनी कुमारी, अंकित यादव, माया, मंजू, भगवती, संदीप पांडेय, इंदू और अर्चना शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी