उन्नाव में पुलिस ने 77 हजार के जाली नोटों के साथ युवक को पकड़ा, पूछताछ में सामने आई ये बात

उन्नाव शहर के हनुमान नगर मोहल्ला निवासी मनीष पुत्र सतीशचंद्र वहां से निकल रहा था तो पुलिस ने उसे रोककर कागज दिखाने को कहा। इस पर वह भागने का प्रयास करने लगा। यह देख पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 07:31 PM (IST)
उन्नाव में पुलिस ने 77 हजार के जाली नोटों के साथ युवक को पकड़ा, पूछताछ में सामने आई ये बात
पुलिस बिछिया गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी

कानपुर, जेएनएन। उन्नाव में शनिवार को पुरवा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को 77 हजार के जाली नोटों व चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। पुलिस उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ कर रही है। पुरवा पुलिस बिछिया गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। 

इसी दौरान उन्नाव शहर के हनुमान नगर मोहल्ला निवासी मनीष पुत्र सतीशचंद्र वहां से निकल रहा था तो पुलिस ने उसे रोककर कागज दिखाने को कहा। इस पर वह भागने का प्रयास करने लगा। यह देख पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने गाड़ी चोरी की होने की बात स्वीकार की। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 200 के 385 जाली नोट बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह मूलरूप से हिम्मत खेड़ा थाना पुरवा का रहने वाला है और माता पिता के बीच तनाव के चलते करीब आठ साल से मां अनीता के साथ हनुमान नगर में रह रहा है। 

 फैजाबाद के एक व्यक्ति से लाता था जाली नोट : कोतवाली प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि युवक के पास 77 हजार के जाली नोट मिले। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह फैजाबाद के एक व्यक्ति से जाली नोट लाता है। उसने बताया कि 77 हजार के जाली नोट के बदले फैजाबाद निवासी युवक ने उससे 15 हजार रुपये के असली नोट लिये हैं। पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जाली नोट के सरगना की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही वह नोट कैसे खपाता है और किन-किन लोगों को सप्लाई करता है इसके बारे में भी पता किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी