नौकरी करने आ रहे युवक को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने कुचला, गई जान

इटावा से औरैया आ रहा था बाइक सवार हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भाग निकला युवक।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 02 May 2019 11:57 AM (IST) Updated:Thu, 02 May 2019 11:57 AM (IST)
नौकरी करने आ रहे युवक को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने कुचला, गई जान
नौकरी करने आ रहे युवक को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने कुचला, गई जान

औरैया, जेएनएन। नेशनल हाईवे पर लालपुर ओवरब्रिज पर गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी ।

जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र के गांव असई निवासी सुबोध कुमार (35) पुत्र गुरुनारायण औरैया में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। वह गुरुवार की सुबह बाइक से औरैया आ रहे थे। अजीतमल क्षेत्र के लालपुरा ओवरब्रिज पर मौरंग लदा एक ट्रक गलत दिशा में तेजी से आ रहा था। तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रहे सुबोध की बाइक में टक्कर मार उनको रौंदते हुए निकल गया। इससे सुबोध की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी तो चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंची ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया। अजीतमल पुलिस का कहना है कि ट्रक नंबर से मालिक का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी