यात्रियों को समय से पहुंचाने के लिए दिल्ली-हावड़ा रूट पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

उत्तर मध्य रेलवे ने नौ जोड़ी ट्रेनों की बढ़ाई गति। प्रयागराज से गाजियाबाद तक मिलेगी यह स्पीड। 160 किलोमीटर प्रतिघंटे तक बढ़ाने पर काम चल रहा है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रैक रोलिंग स्टॉक सिग्नलिंग और इलेक्ट्रिकल एसेट पर काफी ध्यान दिया है।

By ShaswatgEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 07:14 PM (IST)
यात्रियों को समय से पहुंचाने के लिए दिल्ली-हावड़ा रूट पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
25 नवंबर से ट्रेनें बढ़ी हुई स्पीड के साथ चलेंगी।

कानपुर, जागरण स्पेशल। ट्रेनों को समय से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे लगातार स्पीड बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा रूट पर नौ जोड़ी ट्रेनों को 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने का फैसला लिया है। इसमें आठ जोड़ी ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के क्षेत्र से होकर गुजरती हैं, जबकि एक ट्रेन प्रयागराज से ही चलती है। 

प्रयागराज से गाजियाबाद तक बेहतर ट्रैक के साथ ही आॅटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से ट्रेनों को संचालन किया जा रहा है। इससे एक ही ट्रैक पर कुछ दूरी पर ट्रेनें सफलता से चलाई जा सकती हैं। इस आधुनिक प्रणाली के लगने के बाद अब उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज नई दिल्ली विशेष ट्रेन के साथ ही वंदे भारत, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली, रीवा एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस समेत नौ जोड़ी ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी है। अभी तक यह ट्रेनें 90-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती थीं। अब 25 नवंबर से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। इसे 160 किलोमीटर प्रतिघंटे तक बढ़ाने पर काम चल रहा है।  ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को उत्तर  मध्य रेलवे ने ट्रैक, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग और इलेक्ट्रिकल एसेट पर काफी ध्यान दिया है।  

24 कोच के साथ चलने वाली पहली ट्रेन बनी 

प्रयागराज नई दिल्ली विशेष ट्रेन की अभी तक अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा थी। 24 कोच के साथ यह ट्रेन अब 130 किमी की रफ्तार से चलेगी। इससे 24 कोच के साथ इस गति से चलने वाली यह भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन बन जाएगी। 

इन ट्रेनों की बढ़ाई गई गति  गाड़ी संख्या 02559/60 मंडुआडीह-नई दिल्ली विशेष ट्रेन   गाड़ी संख्या 02419/20 लखनऊ-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन   गाड़ी संख्या 09038/37 बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस   गाड़ी संख्या 09040/39 बांद्रा-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस  गाड़ी संख्या 02565/66 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष ट्रेन  गाड़ी संख्या  02555/56 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस  गाड़ी संख्या 02553/54 सहरसा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन  -गाड़ी संख्या 02427/28 रीवा-नई दिल्ली रीवा एक्सप्रेस

इनका ये है कहना 

बेहतर ट्रैक और आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली के चलते ट्रेनों की स्पीड बढ़ाना संभव हो सका है। 25 नवंबर से ट्रेनें बढ़ी हुई स्पीड के साथ चलेंगी। इसीलिए ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। - अमित मालवीय, जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल।  

chat bot
आपका साथी