Twitter पर टैग की बिना हेलमेट सिपाही की फोटो, ट्रैफिक पुलिस ने भी पोस्ट किया चालान Kanpur News

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए शासन के आदेश के बाद कार्रवाई की।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 02:43 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 02:43 PM (IST)
Twitter पर टैग की बिना हेलमेट सिपाही की फोटो, ट्रैफिक पुलिस ने भी पोस्ट किया चालान Kanpur News
Twitter पर टैग की बिना हेलमेट सिपाही की फोटो, ट्रैफिक पुलिस ने भी पोस्ट किया चालान Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। सरकार द्वारा यातायात नियमों को सख्त करने के बाद बिना हेलमेट के घूम रहे सिपाही की फोटो एक व्यक्ति ने ट्विटर पर डाल दी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सिपाही का चालान काटकर उसकी रसीद ट्विटर पर पोस्ट कर दी।

ट्रैफिक नियमों के सख्त होने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस के वाहन चालकों को परेशान करने और बेवजह चालान करने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में शहर के एक शख्स ने चकेरी के रामादेवी चौराहे में बिना हेलमेट के घूम रहे सिपाही संजय कुमार की फोटो खींचकर ट्विटर पर डाल दी। साथ ही उस फोटो को ट्रैफिक पुलिस, डीजी कार्यालय व अन्य आलाधिकारियों के ट्विटर हैंडल पर टैग कर दिया।

इसके कुछ देर बाद ही ट्रैफिक पुलिस ने सिपाही का पांच सौ रुपये का चालान काटकर उसकी रसीद ट्विटर पर पोस्ट कर दी। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया कि इस तरह की शिकायतें मिलते ही उन पर कार्रवाई की जा रही है। कोई भी शख्स सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत कर सकता है। वाहन नंबर स्पष्ट होने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी