# Good News : दो माह से संक्रमण की मार झेल रहे कानपुर को ये खबर राहत देगी

संक्रमण दर 3.6 दर्ज की गई और तब से 15 मई तक यह आंकड़ा तीन से पांच फीसद के बीच रहा। जो राज्यस्तरीय औसत 26 मई को दर्ज किया गया कानपुर में यह स्थिति 18 मई को ही आ गई थी जब संक्रमण दर 1.05 फीसद दर्ज हुई थी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 10:16 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 05:27 PM (IST)
# Good News : दो माह से संक्रमण की मार झेल रहे कानपुर को ये खबर राहत देगी
सबसे खास बात यह कि बुधवार को एक भी मौत नहींं हुई

कानपुर, जेएनएन। कानपुर समेत पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर तेजी के साथ घटी है। मगर, इस सुधार का कानुपर में कुछ ज्यादा ही असर दिखाई पड़ा है। जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगभग एक फीसद पहुंच गई है, तो कानपुर में संक्रमण दर इससे भी कम आधा फीसद से थोड़ी ज्यादा दर्ज की गई है। दो महीने से कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे जनपद के लिए यह आंकड़े बड़ी राहत के संकेत हैं। महज 28 दिन में पॉजिटिविटी रेट 40 से घटकर इस स्तर तक पहुंचा है। 

28 अप्रैल और 29 अप्रैल को जनपद में कोरोना अपने पीक पर था। 28 अप्रैल को जहां जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18422 और संक्रमण दर 40 फीसद था। वहीं 29 अप्रैल को संख्या संक्रमितों की उच्चतम संख्या 18800 पहुंच गई, लेकिन संक्रमण दर 25 फीसद थी। इसके बाद संक्रमण के उतार का दौर शुरू हुआ। 12 मई को संक्रमण दर 3.6 दर्ज की गई और तब से 15 मई तक यह आंकड़ा तीन से पांच फीसद के बीच रहा। जो राज्यस्तरीय औसत 26 मई को दर्ज किया गया, कानपुर में यह स्थिति 18 मई को ही आ गई थी, जब संक्रमण दर 1.05 फीसद दर्ज हुई थी। मगर पिछले तीन दिनों में संक्रमण की दर एक फीसद से भी नीचे चली गई है। 24 मई को संक्रमण दर .58 फीसद, 25 मई को .61 फीसद और 26 मई को .73 फीसद दर्ज हुई। सबसे खास बात यह कि बुधवार को एक भी मौत नहींं हुई।

यह होता है पॉजिटिविटी रेट : पॉजिटिविटी रेट का मतलब है कुल लिए गए सैंपल में संक्रमित मरीजों की संख्या। 28 अप्रैल को 5793 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 2340 संक्रमित निकले। यानी 40 फीसद। इसी तरह से 12 मई को 7602 सैंपल में से केवल 276 ही संक्रमित मिले, जो कि 3.6 फीसद था। 18 मई को 9042 सैंपल में केवल 95 संक्रमित मरीज मिले।

chat bot
आपका साथी