CSJMU Kanpur: सितंबर में होंगी स्नातक अंतिम वर्ष की बची परीक्षाएं, अक्टूबर में रिजल्ट

Kanpur University News परिणाम के बाद स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं को मिलेगा पूरा समय।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:43 AM (IST)
CSJMU Kanpur: सितंबर में होंगी स्नातक अंतिम वर्ष की बची परीक्षाएं, अक्टूबर में रिजल्ट
CSJMU Kanpur: सितंबर में होंगी स्नातक अंतिम वर्ष की बची परीक्षाएं, अक्टूबर में रिजल्ट

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर ऊहापोह की स्थिति के बीच विवि प्रशासन ने इन्हें सितंबर में कराने की योजना बनाई है। इससे छात्रों को तैयारी के लिए समय भी मिल जाएगा और कोरोना का खतरा भी कुछ हद तक कम हो सकता है। अभी इसकी तारीख निर्धारित नहीं की गई है। शहर का माहौल देखने के बाद ही इस पर विश्वविद्यालय अंतिम निर्णय लेगा।

प्रोफेशन कोर्स में दाखिले को इस माह के अंत तक हो सकती प्रवेश परीक्षा

हरसहाय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन से पहले बीकॉम व बीएससी तृतीय वर्ष के अलावा बीए के कुछ विषयों की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। अब काफी समय बीतने के बाद जहां छात्र ङ्क्षचतित हैं, वहीं कॉलेज भी स्नातकोत्तर में प्रवेश को लेकर परेशान हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष की बची परीक्षाएं सितंबर में कराने की योजना है। उनका परिणाम अक्टूबर में जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद वह स्नातकोत्तर में प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश लेने के लिए पूरा समय मिलेगा। वहीं विवि परिसर में संचालित प्रोफेशनल कोर्स मेें दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा इस माह के अंत तक कराने की योजना है। बीबीए, बीसीए, बायोसाइंस, समाज कार्य व होटल मैनेजमेंट समेत अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए सफल छात्रों की ऑनलाइन काउंसिलिंग सितंबर से शुरू हो सकती है।  

chat bot
आपका साथी