1.40 अरब रुपये से भागीरथी-जाह्नवी व संकरापुर में होगे विकास कार्य, जानिए क्या है नई योजना

भागीरथी-जाह्नवी आवासीय योजना ग्राम नगवां में 46.28 हेक्टेयर में बसायी जा रही है। यह केडीए की स्वर्ण जयंती आवासीय योजना के करीब बसायी गयी है। योजना में अभी तक 245 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। योजना में विकास के लिए 80 करोड़ रुपये रखे गए है।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:17 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:23 AM (IST)
1.40 अरब रुपये से भागीरथी-जाह्नवी व संकरापुर में होगे विकास कार्य, जानिए क्या है नई योजना
इसकी स्वीकृति केडीए बोर्ड बैठक में दे दी गई है। अब जल्द टेंडर कराके विकास कार्य कराए जाने है

कानपुर, जेएनएन। भागीरथी-जाह्नवीऔर संकरापुर योजना में केडीए 1.40 अरब रुपये से विकास कार्य कराएगा। यहां पर आवासीय भूखंड के साथ ही व्यावसायिक, स्कूल और पार्क का विकास कराया जाएगा। इसकी स्वीकृति केडीए बोर्ड बैठक में दे दी गई है। अब जल्द टेंडर कराके विकास कार्य कराए जाने है।

भागीरथी-जान्हवी आवासीय योजना : भागीरथी-जाह्नवी आवासीय योजना ग्राम नगवां में 46.28 हेक्टेयर में बसायी जा रही है। यह केडीए की स्वर्ण जयंती आवासीय योजना के करीब बसायी गयी है। योजना में अभी तक 245 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं। योजना में विकास के लिए 80 करोड़ रुपये रखे गए है। यह योजना वर्ष 2022 तक पूरी होनी है। बचे भूखंडों का विकास कार्य के साथ ही आवंटन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

योजना में भूखंडों का हाल

क्षेत्रफल भूखंड की संख्या

112.5 वर्गमीटर - 393

90 वर्ग मीटर - 270

50 वर्ग मीटर - 120

कुल 783

सकरापुर योजना : सकरापुर योजना भी नगवां ग्राम मे 38.65 हेक्टेयर में बसायी जा रही है। इस योजना में 917 भूखंडों के साथ ही व्यावसायिक, स्कूल और पार्क की व्यवस्था भी की जा रही है। इस योजना में 60 करोड़ रुपये के विकास कार्य वर्ष 2023 तक पूरे कराए जाने है।

योजना में भूखंड

क्षेत्रफल भूखंड की संख्या

112.5 वर्गमीटर - 285

90 वर्ग मीटर - 377

50 वर्ग मीटर - 255

कुल 917

यह होंगे दोनों जगह विकास कार्य : सीवर, जलापूर्ति, पार्क, सड़क आदि सभी मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं को कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी