कानपुर से तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1750 श्रमिकों को गई छत्तीसगढ़

भट्ठा श्रमिकों को घर भेजने का सिलसिला लगातार जारी है। तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई।

By Edited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 01:34 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 09:19 AM (IST)
कानपुर से तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1750 श्रमिकों को गई छत्तीसगढ़
कानपुर से तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1750 श्रमिकों को गई छत्तीसगढ़

कानपुर, जेएनएन। भट्ठा श्रमिकों को घर भेजने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 55 भट्ठे के 1750 श्रमिकों को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई। बारिश में काम के रुकने के चलते इन्हें वापस घर भेजा जा रहा है। इस दौरान एडीएम सिटी विवेक कुमार श्रीवास्तव, एसीएम प्रथम आरपी ¨सह, ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन, कानपुर होटल गेस्ट हाउस स्वीट्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव ने बताया कि 5.30 बजे थर्मल स्क्री¨नग के बाद श्रमिकों को प्रवेश शुरू कराया गया। बांटे दो हजार लंच पैकेट कानपुर होटल गेस्ट हाउस स्वीट्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखबीर ¨सह मलिक, महामंत्री राजकुमार भगतानी समेत अन्य लोगों ने भट्ठा श्रमिकों के बीच दो हजार लंच पैकेट का वितरण किया। इससे पूर्व ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्रमिकों को रास्ते के लिए लइया, चना और गुड़, पांच लीटर पानी का केन दिया था।

24 जून को जाने वाली ट्रेन जाएगी 22 जून को

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि अभी दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें और जानी हैं। एक छत्तीसगढ़ और एक बिहार के लिए। 24 जून को बिहार जाने वाली ट्रेन अब 22 जून को जाएगी। इसका भुगतान 6.56 लाख कर दिया गया है। वहीं 27 जून को छत्तीसगढ़ जाने वाली ट्रेन को 24 या 25 जून को भेजने पर विचार चल रहा है।

बोले यात्री

कई महीनों बाद घर जाएंगे। एक दो दिन आराम के बाद अब खेती पर ध्यान देंगे। -महेश इटवा

बहुत दिन भट्ठे पर काम कर लिया। अब किसानी करेंगे व परिवार के साथ रहेंगे। -दिलीप, बिलासपुर

कोई किराया नहीं वसूला गया है। भट्ठा मालिकों ने घर भेजने की व्यवस्था की है। -बिसरुराम, आमाकोनी

मालिक अगले सीजन का एडवांस देंगे तो ही इस भट्ठे पर वापसी करेंगे। -श्याम सुंदर, बिसालपुर

chat bot
आपका साथी