'महिला दिवस पर ट्रेन लेकर जाना गर्व की बात'

महिला दिवस पर ट्रेन लेकर जाना गर्व की अनुभूति कराने वाला है। यह बात महिला लोको पायलट ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 01:56 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 01:56 AM (IST)
'महिला दिवस पर ट्रेन लेकर जाना गर्व की बात'
'महिला दिवस पर ट्रेन लेकर जाना गर्व की बात'

जागरण संवाददाता, कानपुर : महिला दिवस पर ट्रेन लेकर जाना गर्व की अनुभूति कराने वाला है। बहुत अच्छा लग रहा है। अगर ऐसा ही सहयोग हर दिन मिले तो महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। ये बातें कालका मेल को सेंट्रल स्टेशन से प्रयागराज लेकर जा रहीं लोको पायलट स्वाती मिश्रा ने कही। ट्रेन के इंजन पर चढ़ने से पहले रेलवे अधिकारियों ने पुष्प देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कालका से हावड़ा जा रही कालका मेल की सेंट्रल स्टेशन पर कमान स्वाती और आकांक्षा वाष्र्णेय ने संभाली। उनके साथ सहायक लोको पायलट निशा और सरोजनी कुमारी भी थीं। सोमवार दोपहर 1:55 बजे ट्रेन प्लेटफार्म सात पर पहुंची तो इंजन केबिन में जाने को लेकर महिला चालक दल बहुत उत्साहित था। आकांक्षा ने बताया कि इससे पहले भी कई बार ट्रेन चला चुकी हैं, लेकिन महिला दिवस पर अलग अनुभव हुआ। गार्ड अंजू सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई तो वह ट्रेन लेकर हावड़ा के लिए रवाना हो गई। इस दौरान मुख्य लोको निरीक्षक एसबी वर्मा, आरके रॉय, सहायक मंडल विद्युत अभियंता योगेश यादव, ओपी मिश्रा, बनारसी उपस्थित रहे। उधर, ट्रेन को टूंडला से लोको पायलट निधि शुक्ला, अर्चना कुमारी और प्रीती कश्यप का दल कानपुर लाया। जांच दल में पुष्पा देवी, चंद्रावती और भगवानश्री, जबकि गार्ड आरती वर्मा थीं। लोको पायलट निधि बोलीं कि पहली बार मार्च 2018 को ट्रेन चलाई थी। उस दिन जो खुशी हुई थी, वही सुखद अनुभूति आज भी हुई।

छात्राओं संग महिलाओं को किया जागरूक

संस, बिधनू : बिधनू खेरसा स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय समेत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी ने छात्राओं को महिला व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर नोट कराए। वहीं शाहपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यपिका शबाना शमीम ने बच्चों की माताओं को कार्यक्रम में बुलाकर उन्हें नारी सशक्तिकरण की शपथ दिलाई। वहीं बाजपुर प्राइमरी मॉडल स्कूल में प्रधानाध्यापक अनुज गुप्ता ने छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान छात्र -छात्राओं ने महिला दिवस पर एक नाट्य मंच प्रस्तुत किए।

chat bot
आपका साथी