इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर बीसीए छात्र की मौत, रहस्य बना गिरना Kanpur News

सुबह लॉन पर छात्र का शव पड़ा देखकर सहपाठियों में सनसनी फैल गई।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 02:23 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 04:33 PM (IST)
इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर बीसीए छात्र की मौत, रहस्य बना गिरना Kanpur News
इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर बीसीए छात्र की मौत, रहस्य बना गिरना Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। सचेंडी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर बीसीए छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया, वहीं छात्र के खुदकशी की बात सामने आ रही है। हालांकि प्राथमिक छानबीन में वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल परिजन पहुंच गए हैं लेकिन घटना को लेकर अभी चुप्पी साधे हैं।

झांसी के डिफेंस कॉलोनी निवासी अरुण दीक्षित आर्मी स्कूल में अध्यापक हैं और उनका 20 वर्षीय बेटा ऋषभ दीक्षित सचेंडी कानपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र था और हॉस्टल में रहता था। हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में लान में पड़ा देखकर सहपाठियों में सनसनी मच गई। आसपास के हॉस्टल भवनों से भी छात्र घटनास्थल पर आ गए। जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस व परिजनों को भी हादसे की सूचना दी गई।

कुछ देर बाद सचेंडी थाना पुलिस भी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई और छात्र के रूम व घटनास्थल का मुआयना किया। सचेंडी थाना प्रभारी शेष नारायण पांडे ने बताया कि छात्र के रूम से सुसाइड नोट नहीं मिला है, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है। प्राथमिक छानबीन में अभी घटना की वजह स्पष्ट नहीं है, खुदकशी की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी