Mahoba Murder Case: एसआइटी ने दिवंगत क्रशर कारोबारी के भाई और पार्टनर के दर्ज किए बयान

गुरुवार को आइजी के सत्यनारायण भी कबरई थाने पहुंचे बुधवार को बयान लेने का क्रम रात नौ बजे तक चला था मामले के वादी आैर पार्टनर के बाहर होने के कारण उन्हें गुरुवार को सुबह 11 बजे थाने बुलाया गया आशाराम द्विवेदी से नहीं हो पाई पूछताछ

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 11:29 PM (IST)
Mahoba Murder Case: एसआइटी ने दिवंगत क्रशर कारोबारी के भाई और पार्टनर के दर्ज किए बयान
मौत से पहले दिवंगत कारोबारी के द्वारा वायरल किए गए वीडियो का एक अंश

महोबा, जेएनएन। कबरई प्रकरण की जांच के लिए गठित रेंज एसआइटी (विशेष जांच दल) ने दूसरे दिन चार लोगों को बयान दर्ज कराने को बुलाया था। इसमें तीन लोग ही टीम के सामने मौजूद हो सके। गुरुवार को आइजी के सत्यनारायण भी कबरई थाने पहुंचे। साथ में एसपी महोबा भी शाम तक मौजूद रहे। उधर, आइजी के. सत्यनारायण ने जांच की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने वादी से बातचीत की।

क्रशर व्यापारी दिवंगत इंद्रकांत मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने दूसरे दिन भी संबंधित लोगों के बयान दर्ज करने का क्रम जारी रखा। टीम के अतिरिक्त कबरई थाने में आइजी के. सत्यनारायण और एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे। 30 सितंबर को जांच टीम के सीओ कालू सिंह,आनंद कुमार पांडेय व इंस्पेक्टर अरुण कुमार पाठक ने कबरई थाने पहुंचकर जांच व बयान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और बुधवार को अर्जुन सिंह, सत्यम सिंह, मिस्त्री शिवपाल व खोड़े गांव के अंकुर और रवींद्र से पूछताछ की थी। यह बयान लेने का क्रम रात नौ बजे तक चला था। बुधवार को मामले के वादी रविकांत त्रिपाठी व दिवंगत व्यापारी के पार्टनर पुरुषोत्तम व बालकिशोर के बाहर होने के कारण उन्हें गुरुवार को सुबह 11 बजे थाने बुलाया गया। जहां क्रमश: एक-एक के बयान दर्ज करने व पूछताछ का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। मामले से संबंधित आशाराम द्विवेदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था परंतु समय अधिक हो जाने पर उनसे पूछताछ नहीं हो सकी। एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष जांच दल कोई नई पूछताछ या बयान नहीं दर्ज कर रहा है बल्कि मामले से जुड़े लोगों से पूर्व में एसआइटी ने जो पूछताछ की थी वही बयान दर्ज हो रहे हैं। बाद में उनका मिलान होगा।  

chat bot
आपका साथी