इको सैनिटाइजिग टनल बनाकर पाया इनाम

ईको सैनिटाइजेशन टनल बनाने पर छात्र पुरस्कृत।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 01:51 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 01:51 AM (IST)
इको सैनिटाइजिग टनल बनाकर पाया इनाम
इको सैनिटाइजिग टनल बनाकर पाया इनाम

जागरण संवाददाता, कानपुर : जैसे ही छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के बायोसाइंस एंड बायोटेक्नोलाजी विभाग के छात्र विपुल मद्धेशिया को इको सैनिटाइजिग टनल बनाने के लिए पहला स्थान और 15 हजार रुपये का पुरस्कार मिला तो उनका चेहरा खिल गया। मौका था, विवि में कुछ दिनों पहले हुई हैकेथान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण समारोह का।

यूआइईटी विभाग के छात्र आदर्श प्रकाश श्रीवास्ताव व छात्रा रितिका राय को आइसोलेशन कंपेनियन तैयार करने के लिए भी 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह यूआइईटी के छात्र सूर्यांश प्रताप सिंह व अमन मिश्रा को सिस्टम आटोमेशन एंड इनोवेशन तैयार करने के लिए 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर आइडिएशन टू बिजनेस प्लान टू एक्सपोर्ट विषय पर जागरूकता सत्र का भी आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर वीबी फणी ने कहा उद्यमी बनने के लिए उद्यमिता की सोच जरूरी है। मुख्य वक्ता समन्वयक फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन आलोक श्रीवास्तव ने कहा छात्रों के लिए उद्यमिता के क्षेत्र में ढेरों अवसर मौजूद हैं। यहां कुलपति प्रो.विनय पाठक, डा.राशि अग्रवाल, जगमोहन सिंह सलूजा, प्रो.राहुल अग्निहोत्री, प्रो.सुविज्ञा अवस्थी, डा.शिल्पा कायस्थ, डा.विवेक सिंह सचान आदि उपस्थित रहे।

----------------

हिदी की अपनी एक संघर्ष गाथा है: प्रो.विनय पाठक

कानपुर : हिदी की अपनी एक संघर्ष गाथा है। हिदी बोलने वालों को पिछड़ा ना समझा जाए और सुस्पष्ट हिदी बोलने वालों को प्रगतिशील माना जाए। बुधवार को यह बातें छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने कहीं। वह विवि के सीनेट हाल में हिदी दिवस को लेकर हुए कार्यक्रम में सभी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, विवि में अगले सत्र से छात्र-छात्राएं ज्योतिष, योग,कर्मकांड तथा हिदी समेत कई अन्य विषयों पर नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा.सुरेश अवस्थी ने भी अपने विचार रखे। यहां प्रो.संजय स्वर्णकार, डा.अनिल यादव, प्रो.सुधीर अवस्थी, डा.संदीप सिंह, डा.शिव कुमार दीक्षित, डा.जितेंद्र डबराल आदि उपस्थित रहे। (वि.)

----------------

इंजीनियर्स दिवय मनाया गया

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर बुधवार को इंजीनियर्स दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.विनय पाठक ने सभी को इंजीनियर फार स्किल डेवलपमेंट एंड इंप्लायमेंट इन कंबाइटिक कोविड-19 विषय पर जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स इंडिया के कार्यकारी सदस्य प्रो.एसएन सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.राशि अग्रवाल ने किया। (वि.)

chat bot
आपका साथी