Religion Conversion Kanpur: मतांतरण करा युवती से निकाह कराना चाहता था युवक, इस तरह मंसूबे हुए नाकाम

Religion Conversion Case in Kanpur गोवर्धनपुरवा निवासी युवक गाडिय़ों की नंबर प्लेट बनाने के काम करता है। उसकी 18 वर्षीय बहन बीएससी की पढ़ाई कर रही है। कुछ समय पहले उसकी दोस्ती जूही सफेद कालोनी के अकरम से हुई थी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 08:46 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 08:46 AM (IST)
Religion Conversion Kanpur: मतांतरण करा युवती से निकाह कराना चाहता था युवक, इस तरह मंसूबे हुए नाकाम
मतातंरण की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। Religion Conversion Case in Kanpur प्रदेश में मतातंरण का खेल खुलने के बाद से एक-एक कर कई मामले सामने आ रहे हैं। कानपुर की बात करें तो यहां अब एक नया मामला सामने आया है। दरअसल, किदवई नगर के गोवर्धनपुरवा में एक युवक ने नाम बदल कर बीएससी छात्रा संग दोस्ती की। आरोप है कि युवक और उसके स्वजन अब छात्रा पर मतांतरण के लिए दबाव बना रहे थे। छात्रा ने इसकी जानकारी स्वजन को दी तो होश उड़ गए। छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपित स्वजन के सामने ही जानमाल की धमकी देकर भाग निकला। छात्रा के स्वजन ने आरोपित और उसके स्वजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह है पूरा मामला: गोवर्धनपुरवा निवासी युवक गाडिय़ों की नंबर प्लेट बनाने के काम करता है। उसकी 18 वर्षीय बहन बीएससी की पढ़ाई कर रही है। कुछ समय पहले उसकी दोस्ती जूही सफेद कालोनी के अकरम से हुई थी। छात्रा के भाई का आरोप है कि अकरम ने अपना गलत नाम पप्पू बताकर दोस्ती करने के बाद बहन को प्रेमजाल में फंसाया था। बात बढऩे पर जब बहन शादी के लिए तैयार हो गई तो असलियत बताई। जिसके बाद अकरम के स्वजन ने उस पर मतांतरण करके निकाह करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। बहन मतांतरण के लिए भी तैयार हो गई थी। बहन के आचरण में बदलाव को देखकर स्वजन को शंका हुई। पूछताछ करने पर उसने सच्चाई बताते हुए अकरम के साथ ही रहने की बात कही। इस पर वह लोग अकरम के घर गए थे और इसका विरोध किया। जहां अकरम स्वजन के सामने ही परिवार को जानमाल की धमकी देकर भाग निकला। इस पर स्वजन किदवई नगर थाने पहुंचे और अकरम और उसके स्वजन के खिलाफ तहरीर दी है। 

इनका ये है कहना: थाना प्रभारी किदवई नगर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के स्वजन की तहरीर पर मतांतरण का प्रयास समेत अन्य धाराओ में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी