संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें

कानपुर शहर में प्रतिदिन ही शिक्षा राजनीति और अन्य गतिविधियां होती ही रहती हैं। हम खबरों की इस कड़ी में आपको क्राइम और अन्य घटनाओं की ऐसी ही संक्षेप खबरें उपलब्ध कराते हैं। मंगलवार को भी ऐसी कई खबरें सामने आईं। आइए जानते हैं

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 06:10 AM (IST)
संक्षेप में पढ़िए - कानपुर नगर की क्राइम और अन्य घटनाओं से जुड़ी खबरें
कानपुर में हुई गतिविधियों से जुड़ी खबरों की सांकेतिक तस्वीर।

सांड़ के हमले में साइकिल सवार घायल 

बिधनू : बिधनू में मंगलवार दोपहर हड़हा गांव के पास सांड़ ने पतारा निवासी साइकिल सवार किसान रामविलास पर अचानक हमला कर उन्हें गिराकर घायल कर दिया। वह नौबस्ता स्थित रिश्तेदार के घर लौट रहे थे। यह देखकर ग्रामीण लाठी डंडे और पत्थर लेकर दौड़े और सांड़ को भगाया। घायल का पास के एक क्लीनिक में उपचार कराया गया। संस 

बेरोजगारी से परेशान युवक ने दी जान 

कानपुर : कोहना के पुराना कानपुर निवासी 35 वर्षीय रिशू शुक्ला ने सोमवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़े भाई राहुल ने बताया कि वह मकान में नीचे रहता था और काफी दिनों से बेरोजगार चल रहा था, जिसकी वजह से वह नशे का लती भी हो गया था। जासं

सोता रहा परिवार, चोर पार कर ले गए माल

कल्याणपुर : रावतपुर के केशवपुरम निवासी मेवालाल के मेन गेट की दीवार फांदकर घर में घुसों चोरों ने अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे लगभग एक लाख रुपए कीमत के गहने और 30 हजार की नकदी पार कर दी। रावतपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक कैद हुए हैं, जिनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। 

ठगों ने महिला के खाते से उड़ाई रकम

कल्याणपुर : इंदिरा नगर के मुखर्जी विहार निवासी केएन गुप्ता की पत्नी लीलारानी का इंदिरा नगर स्थित एसबीआइ में खाता है। उन्होंने बताया कि खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर रणदीप नाम के युवक ने खाते से संबंधित जानकारी ले ली। जिसके बाद उनके खाते से 12 हजार रुपये पार कर दिए। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आइटी एक्ट में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी