Ranji Trial in Kanpur: पहले दिन 115 खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, खिलाडिय़ों के ग्रुप बनाकर कराए गए ट्रायल

कोविड नियमावली का पालन करते हुए खिलाडिय़ों को दिया गया मैदानों में प्रवेश। एहतियातन खिलाडिय़ों की बस को सैनिटाइज कराया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए अधिक उम्र के लोगों को ट्रायल परिक्षेत्र से बाहर रखा गया।

By ShaswatgEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 10:28 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 10:28 AM (IST)
Ranji Trial in Kanpur: पहले दिन 115 खिलाडिय़ों ने दिखाया दम, खिलाडिय़ों के ग्रुप बनाकर कराए गए ट्रायल
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर चयनकर्ता खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखेंगे।

कानपुर, जेएनएन। रणजी ट्रॉफी के प्रथम चरण के लिए बुधवार को 115 खिलाडिय़ों ने ग्रीनपार्क व कमला क्लब में दम दिखाया। कोविड नियमावली का पालन करते हुए दोनों मैदानों में चयनकर्ताओं के समक्ष खिलाडिय़ों ने खूब पसीना बहाया। सीनियर चयनकर्ताओं ने हर ग्रुप से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का नाम अभ्यास मैच के लिए तय किया। 

30-30 के ग्रुप बनाकर ग्रीनपार्क और कमला क्लब भेजा गया 

बुधवार को हुए प्रथम चरण के ट्रायल में प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ व फतेहपुर के 138 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 115 खिलाडिय़ों को ट्रायल में शामिल किया गया। सुबह सभी जिलों से आए खिलाडिय़ों ने कमला क्लब में रिपोर्टिंग की। जहां उनका व उनकी क्रिकेट किट का सैनिटाइजेशन किया गया। इसके बाद 30-30 खिलाडिय़ों के ग्रुप बनाकर उन्हें कमला क्लब व ग्रीनपार्क में ट्रायल के लिए भेजा गया। ग्रीनपार्क में सीनियर चयनकर्ता नासिर अली और कमलकांत कनौजिया तथा कमला क्लब में अरङ्क्षवद कपूर, सत्येंद्र यादव और रत्नेश मिश्रा ने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखा। उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए दो अलग-अलग नेट्स  पर गेंदबाजों व बल्लेबाजों का ट्रायल लिया। यूपीसीए के सीनियर मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन श्रेयांश कार्तिकेय ने बताया कि सीएमओ की टीम से डॉ. दीपक श्रीवास्तव खिलाडिय़ों की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया। एहतियातन खिलाडिय़ों की बस को सैनिटाइज कराया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए अधिक उम्र के लोगों को ट्रायल परिक्षेत्र से बाहर रखा गया। प्रथम चरण के ट्रायल में सफल होने वाले खिलाडिय़ों को टीम में चयन से पहले अभ्यास मैच में खुद को साबित करना होगा। 

कल इन शहरों के खिलाड़ी होंगे ट्रायल में शामिल

गाजियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, मेरठ, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, झांसी, आगरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद व बिजनौर के खिलाड़ी ग्रीनपार्क व कमला क्लब में ट्रायल देंगे।

chat bot
आपका साथी