दिल्ली-हावड़ा रूट पर चटकी पटरी से गुजरीं ट्रेनें, हादसा टला

इटावा में सरायं बलरई और भदान स्टेशन के बीच पटरी चटकी, राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रोका गया।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 01:46 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 01:46 PM (IST)
दिल्ली-हावड़ा रूट पर चटकी पटरी से गुजरीं ट्रेनें, हादसा टला
दिल्ली-हावड़ा रूट पर चटकी पटरी से गुजरीं ट्रेनें, हादसा टला

कानपुर (जेएनएन)। सर्दी की दस्तक के साथ रेल पटरी चटकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर एक बार फिर पटरी चटक गई, इसपर से कई ट्रेनें भी गुजर गईं। जानकारी होने पर रेलवे कर्मियों में अफरा तफरी मच गई और तत्काल पटरी की मरम्मत कराई गई। घटना की समय रहते जानकारी होने पर बड़ा हादसा टल गया।

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर एक बार फिर से इटावा-फिरोजाबाद सीमा पर बड़ा रेल हादसा टल गया। गुरुवार भोर लगभग पांच बजे इटावा के सरायं बलरई और भदान स्टेशन के बीच स्थित गेट संख्या 41 समीप रेल पटरी चटक गई। सूचना के बाद अप लाइन पर रेल यातायात बंद कर दिया गया। अहम बात यह है कि चटकी पटरी से कितनी ट्रेनों गुजर गई होंगी, गनीमत रही कोई हादसा होने से पहले गेटमैन को जानकारी हो गई। गेटमैन से पटरी चटकी होने की जानकारी मिलते रेलवे अफसरों में अफरा तफरी मच गई।

कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही कई सुपरफास्ट समेत ट्रेनों को पहले ही रोक दिया गया। पटरी चटक जाने के कारण हावड़ा नई दिल्ली राजधानी, राजेंद्र नगर पटना नई दिल्ली राजधानी, भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी, मडुआडीह नई दिल्ली आदि ट्रेनों को करीब 30 मिनट बाद कॉशन के तहत धीमीगति से गुजारा गया। इससे पहले जसवंतनगर, बलरई ,भदान रेलवे स्टेशनो पर कई एक्सप्रेस ट्रेनें खड़ी रहीं। रेलवे के निर्माण विंग के अफसरों व आरपीएफ पोस्ट के अफसर मौके पर पहुंचे। टीम ने पटरी की अस्थाई मरम्मत करके ट्रेनों का आवागमन धीमी गति से शुरू कराया।

chat bot
आपका साथी