पंजाब और बंगाल टीमों के बीच कानपुर में खेला जा रहा अंडर-23 का फाइनल मुकाबला

ग्रीनपार्क में सुबह नौ बजे से होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी सुबह नौ बजे ग्रीनपार्क मैदान में पहुंच गए और मुकाबला शुरू हो गया।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 10:14 AM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 06:08 PM (IST)
पंजाब और बंगाल टीमों के बीच कानपुर में खेला जा रहा अंडर-23 का फाइनल मुकाबला
पंजाब और बंगाल टीमों के बीच कानपुर में खेला जा रहा अंडर-23 का फाइनल मुकाबला

कानपुर (जेएनएन)। बीसीसीआई की अंडर-23 लीग एंड नॉकआउट वनडे मैचों की श्रृंखला का फाइनल मुकाबला मंगलवार को बंगाल और पंजाब की टीमों के बीच खेला जा रहा है। ग्रीनपार्क में सुबह नौ बजे से ही दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्रीनपार्क मैदान में पहुंच गए मैच शुरू हो गया। 

पंजाब की टीम के बल्लेबाज अभिजीत गर्ग, रमनदीप विर्क, एआरके मल्होत्रा, अभिनव शर्मा ने नेट पर जमकर हाथ आजमाए, जबकि सेमीफाइनल मैच में तीन विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह, सनवीर सिंह, एन चौधरी ने गेंदबाजी को धारदार किया।

बंगाल की टीम से सौरभ पाल, अविजित, काजी जुनैद सैफी, सुवंकर बल, अग्निव पान, सौरभ सिंह, टी प्रमाणिक भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दिए। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में चार विकेट झटकने वाले प्रयास रे बर्मन, अमित कुईला, राजू हलदर ने गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया।

पंजाब की टीम: अक्षदीप सिंह, अभिजीत गर्ग, कप्तान करन कैला, सुखजिंदर सिंह, अभिनव शर्मा, ए आर के मल्होत्रा, अर्पित पन्नू, नवनीत विर्क, एन चौधरी, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह।

बंगाल की टीम: अग्निव पान, अनंत साहा, अविजीत सिंह, काजी जुनैद सैफी, कप्तान सौरभ सिंह, अमित कुइला, सुवंकर बल, प्रयास रे बर्मन, सौरभ पॉल, राजू हैदर, टी प्रमाणिक। 

chat bot
आपका साथी