जल्द ही शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण मुक्त करने के साथ ही और भी होंगी खूबियां Kanpur News

चार्जिंग स्टेशन बनने का रास्ता साफ केडीए ने परिवहन निगम को अहिरवां में आवंटित की भूमि।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 01:58 PM (IST)
जल्द ही शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण मुक्त करने के साथ ही और भी होंगी खूबियां Kanpur News
जल्द ही शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण मुक्त करने के साथ ही और भी होंगी खूबियां Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। शहर को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए जल्द ही सौ इलेक्ट्रिक सिटी बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए केडीए ने उप्र सड़क राज्य परिवहन निगम को अहिरवां में 20,235 वर्गमीटर भूमि आवंटित कर दी है। गुरुवार को भूमि की रजिस्ट्री भी निगम के नाम हो गई। भूमि आवंटन के लिए केडीए को 47 करोड़ रुपये दिया गया है।

पहले चरण में 100 बसों का किया जाएगा संचालन

पहले चरण में 100 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन होना है। इन बसों को स्पेशल परपज व्हीकल के तहत गठित कंपनी चलवाएगी। जल्द ही कंपनी का प्रारूप तैयार होगा। कंपनी की निगरानी परिवहन निगम करेगा। बसों को चार्ज करने के लिए अहिरवां में चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा। वहां बसों को खड़ा करने और उनकी मरम्मत के लिए कार्यशाला भी बनाने की योजना है। केडीए के अधिशासी अभियंता आशु मित्तल और उप्र सड़क राज्य परिवहन निगम के संयुक्त सचिव राधेकृष्ण ने गुरुवार को भूमि के रजिस्ट्री प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि दो दिन में जमीन पर कब्जा भी दे दिया जाएगा।

बसों में ये होगी खास बात

-बस में किसी तरह की आवाज और प्रदूषण नहीं होगा।

-एक बार चार्ज होने पर 150 किमी तक चल सकेगी।

-सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, एलईडी लाइट से बस जगमग होगी।

-एक बार में पूरी बस चार्ज होने में 250 यूनिट बिजली की खपत होगी।

-जीपीआरएस सिस्टम होने के कारण कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग हो सकेगी।  

chat bot
आपका साथी