Kanpur News: 100 वर्षीय वृद्धा पर रंगदारी के मुकदमे में पुलिस आयुक्त तलब, कोर्ट में 8 जुलाई को होना है पेश

Kanpur Police कानपुर में 100 वर्ष की एक मह‍िला पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज करने के मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पुलिस आयुक्त को तलब क‍िया है। जहां कानपुर के पुलिस आयुक्त 8 जुलाई को पेश होना है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 31 May 2023 09:33 AM (IST) Updated:Wed, 31 May 2023 09:33 AM (IST)
Kanpur News: 100 वर्षीय वृद्धा पर रंगदारी के मुकदमे में पुलिस आयुक्त तलब, कोर्ट में 8 जुलाई को होना है पेश
Kanpur News: 100 वर्षीय वृद्धा पर रंगदारी के मुकदमे में पुलिस आयुक्त तलब

कानपुर, जागरण संवाददाता। कल्याणपुर में प्रापर्टी विवाद में 100 वर्षीय वृद्धा के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा दर्ज करने में सिविल जज सीनियन डिवीजन ने पुलिस आयुक्त को 8 जुलाई को तलब किया है। हालांकि पुलिस ने पहले ही पर्चे में वृद्धा का नाम मुकदमे से हटा दिया था।

बिरहाना रोड पटकापुर निवासी माधुरी तिवारी ने प्रापर्टी विवाद में 18 मई को कल्याणपुर के मिर्जापुर निवासी 100 वर्षीय बुजुर्ग चन्द्रकली तिवारी के साथ ही कृष्णमुरारी तिवारी, सुषमा तिवारी, ममता दुबे सहित 10-12 लोगों के विरुद्ध रंगदारी और धमकाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

वहीं दूसरे पक्ष से ममता दुबे ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को लेकर चन्द्रकली तिवारी ने स्वजन के साथ पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने पहले ही पर्चे में मुकदमे से उनका नाम हटा दिया था।

प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक ने पुलिस आयुक्त को 8 जुलाई को 11 बजे तलब किया है। वहीं कोर्ट ने दूसरे पक्ष से ममता दुबे को भी बुलवाया है। अधिवक्ता व बार काउंसिल के सदस्य अंकज मिश्रा ने बताया कि केस की सुनवाई के लिये कोर्ट ने दोनों पक्षाें को तलब किया है।

chat bot
आपका साथी