कन्नौज में ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस सवार 14 यात्री घायल, आधा घंटे जाम रहा जीटी रोड

गुरसहायगंज के पास हादसा हुआ है गंभीर हालत में चालक मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

By AbhishekEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 01:13 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 01:13 PM (IST)
कन्नौज में ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस सवार 14 यात्री घायल, आधा घंटे जाम रहा जीटी रोड
कन्नौज में ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस सवार 14 यात्री घायल, आधा घंटे जाम रहा जीटी रोड

कन्नौज, जेएनएन। गुरसहायगंज के पांडेयपुर्वा गांव के समीप ट्रक ने सवारियों से भरी रोडवेज बस में टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार चालक समेत 14 यात्री घायल हो गए और जीटी रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। रोडवेज बस किनारे करवाकर पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस में सवारियां लेकर चालक जा रहा था। पांडेयपुर्वा गांव के समीप जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। मैनपुरी पुलिस लाइन कालोनी हिंदपुरम निवासी 37 वर्षीय चालक राजू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। कन्नौज के मोचीपुर निवासी 10 वर्षीय मानवी, 26 वर्षीय प्रीती, 30 वर्षीय अवधेश, 35 वर्षीय राहुल, पांच वर्षीय कालिका, कानपुर के 32 वर्षीय इंशात, 30 वर्षीय उमर, छिबरामऊ के 35 वर्षीय राजेश, 37 वर्षीय मोनी, 40 वर्षीय ब्रजेश, 54 वर्षीय विनीता, 32 वर्षीय विजय व उनकी 29 वर्षीय पत्नी धर्मा भी घायल हुए हैं।

बस चालक को गंभीर हालत में गुरसहायगंज सीएचसी ले जाया गया, उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद जीटी रोड पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस व ट्रक को रोड किनारे खड़ा करवाया। करीब 30 मिनट के बाद जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी