काशी-महाकाल एक्सप्रेस में होंगे अब 12 डिब्बे, इस ट्रेन में बहुत कुछ होगा खास Kanpur News

इंदौर से वाराणसी जाने वाली निजी सेक्टर की है तीसरी ट्रेन आज की जाएगी रवाना।

By Edited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 01:29 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 09:11 AM (IST)
काशी-महाकाल एक्सप्रेस में होंगे अब 12 डिब्बे, इस ट्रेन में बहुत कुछ होगा खास Kanpur News
काशी-महाकाल एक्सप्रेस में होंगे अब 12 डिब्बे, इस ट्रेन में बहुत कुछ होगा खास Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। इंदौर से चलकर वाराणसी को जाने वाली तीसरी प्राइवेट सेक्टर की ट्रेन रविवार को सेंट्रल स्टेशन के वीआइपी प्लेटफार्म पर आएगी। वहीं आइआरसीटीसी ने बोगियों की संख्या में बदलाव करते हुए 12 बोगियों की ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन को वाराणसी स्टेशन से प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रायल के लिए रविवार को वाराणसी स्टेशन से महाकाल के लिए रवाना की जाएगी। ट्रायल के चलते यह ट्रेन रविवार को अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले 7.20 बजे कानपुर सेंट्रल के वीआइपी प्लेटफार्म नंबर एक पर आएगी। 

पहले इस ट्रेन में रखी गई थीं 18 बोगियां

पूर्व में इस ट्रेन में कुल 18 बोगियां, जबकि यात्रियों के लिए 15 बोगियां थीं। आइआरसीटीसी ने इसमें बदलाव करते हुए कुल 12 बोगियां चलाने का फैसला लिया है। जिसमें यात्रियों के लिए नौ, एक पैंट्री व दो जनरेटर यान की रहेंगी। तीन बोगियों को रिजर्व में रखा गया है। यात्रियों की संख्या बढऩे पर अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी। आइआरसीटीसी के सीआरएम अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर 1.45 बजे वाराणसी स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 

यह रहेगी खासियत 

- 5 सुरक्षाकर्मी रहेंगे हर बोगी में 

- 10 लाख रुपये का रेल ट्रैवल बीमा

- किराए के साथ 300 रुपये कैटरिंग चार्ज भी होगा

-आरक्षित होंगी 20 सीटें सीनियर सिटीजन के लिए

- 6 सीटें होंगी महिलाओं और 4 बर्थ दिव्यागजन की 

- 5 साल के अधिक उम्र के बच्चों का लगेगा पूरा किराया 

-ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले तक बनेंगे टिकट

 - ट्रॉली से परोसा जाएगा खाना 

- वाराणसी की कचौड़ी और इंदौर का पोहा बढ़ाएगा स्वाद 

- वरिष्ठ नागरिक समेत किसी श्रेणी को नहीं मिलेगी रियायत 

- इसमें तत्काल आरक्षण की सुविधा नहीं होगी

chat bot
आपका साथी