पनकी हनुमान मंदिर श्राइन बोर्ड में शामिल होंगे 121 सदस्य, विकास की रूपरेखा तैयार करेगा ट्रस्ट

जल्द ही बैठक के बाद ट्रस्ट में चार और ट्रस्टी शामिल किए जाएंगे कोर्ट में चल रही ट्रस्ट गठन मामले की सुनवाई।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 07:40 AM (IST)
पनकी हनुमान मंदिर श्राइन बोर्ड में शामिल होंगे 121 सदस्य, विकास की रूपरेखा तैयार करेगा ट्रस्ट
पनकी हनुमान मंदिर श्राइन बोर्ड में शामिल होंगे 121 सदस्य, विकास की रूपरेखा तैयार करेगा ट्रस्ट

कानपुर, जेएनएन। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर श्राइन बोर्ड ट्रस्ट अब मंदिर के विकास की तैयारी कर रहा है। ट्रस्ट की जल्द ही बैठक होगी और इसमें 121 विशिष्ट सदस्य और चार नए ट्रस्टी बनाने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर के सुंदरीकरण का कार्य कैसे हो इस पर चर्चा होगी।

पनकी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर श्राइन बोर्ड का गठन दो माह पहले हुआ है। इस बोर्ड में कुल 11 ट्रस्टी हैं, अमित नारायणा मुख्य ट्रस्ट्री हैं। ट्रस्टी के रूप में मंदिर के महंत जितेंद्र दास और श्रीकृष्ण दास का भी नाम है। हालांकि जितेंद्र दास ने ट्रस्ट के गठन पर ही सवाल खड़ा कर दिया है और इसे कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले की सुनवाई चल रही है।

मंदिर के कई भवन जर्जर हो गए हैं। मुख्य भवन भी बरसात में टपकता है। इन समस्याओं के समाधान के लिए ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी की ओर से इसी माह बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें सुंदरीकरण का निर्णय लिया जाएगा। पानी, बिजली, भवन के मरम्मत आदि कार्यों का किसी नामी कंपनी से एस्टीमेट तैयार कराया जाएगा। ट्रस्ट में विशिष्ट सदस्य बनाए जाने हैं। ये सदस्य एक साल के लिए नामित होंगे जो मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य में वित्तीय मदद भी करेंगे।

ट्रस्ट के सलाहकार सत्येंद्र द्विवेदी का कहना है कि मंदिर को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। जल्द ही इसकी रूपरेखा बनेगी। उधर, महंत एवं महामंडलेश्वर जितेंद्र दास का कहना है कि उन्होंने 2010 में ही ट्रस्ट का गठन कर रखा है। एक मंदिर में दो ट्रस्ट कार्य नहीं कर सकते हैं। श्राइन बोर्ड का गठन अवैध तरीके से हुआ है। इसलिए उसे भंग करने के लिए कोर्ट में वाद दायर कर रखा है।

chat bot
आपका साथी