एक माह के बेटे को जैसे ही पति को देकर कार से उतरी प्रवासी महिला, पीछे से आ गई मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिल्हौर में देर रात अनियंत्रित कार ने उल्टी करने के लिए उतरी महिला को रौंदा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 11:35 PM (IST)
एक माह के बेटे को जैसे ही पति को देकर कार से उतरी प्रवासी महिला, पीछे से आ गई मौत
एक माह के बेटे को जैसे ही पति को देकर कार से उतरी प्रवासी महिला, पीछे से आ गई मौत

कानपुर, जेएनएन। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उल्टी करने के लिए कार से उतरी प्रवासी महिला को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात बिल्हौर में हुआ। कंट्रोल रूम की सूचना पर लखनऊ पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को तो पकड़ लिया, पर चालक फरार हो गया।

पति व बेटे के साथ कार से गोरखपुर जा रही थी

गोरखपुर के गोलाबाजार थाना क्षेत्र के बिजई गांव निवासी जयनारायण यादव दिल्ली के सरिता विहार में रहकर पेंङ्क्षटग व पॉलिश का काम करते हैं। एक वर्ष पूर्व उनकी शादी चौरीचौरा की 25 वर्षीय अंजू से हुई थी। अंजू ने पिछले माह ही बेटे को जन्म दिया था। जयनारायण ने बताया कि 12 जून को छोटे भाई की शादी है। वह पत्नी और बेटे को लेकर रिश्तेदार राजेश की कार से गोरखपुर जा रहे थे। सोमवार शाम दिल्ली से चले। देर रात एक बजे बिल्हौर के पास पत्नी को उल्टी आने लगी तो कार रुकवाई।

लखनऊ में पकड़ी गई कार, चालक फरार

अंजू बेटे को उन्हें देकर कार से उतरीं और सड़क किनारे बैठ गईं। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार अंजू को टक्कर मारकर घसीटते हुए 50 मीटर दूर तक ले गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जयनारायण ने बताया कि कार ने उनकी गाड़ी में भी टक्कर मारी, लेकिन गनीमत रही कि कार नहीं पलटी। थाना प्रभारी संतोष अवस्थी ने बताया कि घटनास्थल पर टक्कर मारने वाली कार की नंबर प्लेट पड़ी मिली थी। कार लखनऊ की काकोरी थाना पुलिस ने पकड़ ली, लेकिन चालक फरार हो गया।

पहली से चौथी लेन पर आई तेज रफ्तार कार

जयनारायण ने बताया कि उनकी कार चौथी लेन पर खड़ी थी और पत्नी पास ही बैठकर उल्टी कर रही थीं। टक्कर मारने वाली कार हाईवे की पहली लेन पर थी, अचानक लहराते हुए चौथी लेन पर आ गई। शायद चालक नशे में था।

chat bot
आपका साथी